Published on January 19, 2022 1:13 pm by MaiBihar Media
नालंदा में जहरीली शराब से हुई 15 मौत के बाद पुलिस ने दो महिला समेत आठ शराब के तस्करों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। सोहसराय थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष के बयान पर मुकदमा दर्ज किया गया है। लगाए गए आरोपों में यह जानकारी दी गई है कि शराब का सेवन करने से आंखों की रोशनी जाने वाले राजू और ऋषि कुमार से पूछताछ में शराब धंधेबाजों का खुलासा हुआ। आपको बता दें कि शराब से मौत के बाद छोटी पहाड़ी मोहल्ले में मातम पसरा है। सदर डीएसपी ने बताया कि 302 व अन्य सुसंगत धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। शराब से मौत के बाद सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ब्रजेश सिंह ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। मंगलवार को आयोग ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए राज्य के मुख्य सचिव से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। अधिवक्ता बहादी बिगहा निवासी हैं। इनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक दलों पर जुर्माना लगाया था। अधिवक्ता ने आयोग से शराब से मौत में पीड़ित परिवारों के लिए राज्य सरकार से मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है।