Published on January 19, 2022 12:46 pm by MaiBihar Media
सीएम के शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए पुलिस जोर-शोर से लग गई है। इसी कड़ी में सीवान-जिले के अफराद मोड़ पेट्रोल पंप के समीप पुलिस ने 300 कार्टन विदेशी शराब को जब्त करने में सफलता पाई है। जानकारों ने बाताया कि बाजार जब्त की गई शराब की कीमत 20 लाख रुपए है। आपकोे बता दें कि पुलिस को भनक नहीं लगे इसलिए धंधेबाजों ने मुल्तानी मिट्टी के अंदर शराब को छिपा रखा था। गिरफ्तार चालक ने बताया कि राजस्थान से लोड की गई शराब की डिलिवरी पटना में करनी थी। धंधेबाजों ने लोड की गई मुल्तानी मिट्टी का जीएसटी बिल और चालान भी ड्राइवर को दे दिया था। ताकि वाहन जांच के दौरान पुलिस को यह सारे कागजात दिखाई जा सके व शराब अपने स्थान पर आसानी से पहुंच सके। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को मद्य निषेध ईकाई की पटना टीम को यह गुप्त सूचना मिली थी। इसी अाधार पर अफराद मोड़ स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के समीप वाहनों की सघनता से जांच की जा रही थी। मध निषेध विभाग के पटना इकाई की एक टीम इस आॅपरेशन में लगी थी। टीम गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक को बिहार बॉर्डर से इसके पीछे लगी थी। टीम ट्रक के पीछे पीछे चल रही थी। अफराद मोड़ के पहले इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर ट्रक चालक चाय पीने के लिए रुका तो मौका देख मद्य निषेध विभाग के टीम ने महाराजगंज थानाध्यक्ष को मोबाइल पर सूचना दी। सूचना मिलते ही अफराद मोड़ पहुंच कर ट्रक चालक को ट्रक सहित दबोच लिया।