Published on January 18, 2022 10:54 am by MaiBihar Media
नालंदा में जहरीली शराबकांड में मौत का आंकड़ा 15 पर पहुंच गया है। आपकों बता दें कि जिले में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला जारी है। सोमवार को एक युवक की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गई। मृतक सोहसराय थाना अंतर्गत छोटी पहाड़ी निवासी स्व. जुगेश्वर पासवान का 23 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा, उसे परिवार के सौंप दिया। शराब से मौत में कुल 12 शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। अब जहरीली शराब से लोगों की मौत के बाद सरकार ने शराबबंदी पर और सख्ती बढ़ा दी है। अब बड़े शराब के धंधेबाजों, निर्माण करने वालों व शराबियों सीसीए के तहत कार्रवाई की जाएगी। सोमवार नालंदा पहुंचे मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव के. के. पाठक ने एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद यह जानकारी दी। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि शराब के धधे से जुड़े लोगों पर सीसीए के तहत भी अब कार्रवाई की जाएगी। बैठक में गृह सचिव के. सेंथिल कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था संजय सिंह, पुलिस महानिरीक्षक केंद्रीय रेंज पटना राकेश राठी, डीएम शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा, उत्पाद आयुक्त बी. कार्तिकेय धनजी, पुलिस महानिरीक्षक मद्य निषेध अमृत राज समेत जिले के अन्य पदाधिकारी शामिल थे। वहीं वरीय अधिकारियों ने शराब से जिले मंे हो रही मौत पर गहतना से चर्चा की। बैठक के बाद सभी वरीय अधिकारी घटनास्थल छोटी पहाड़ी पहुंचे। जिलाधिकारी ने बताया कि छोटी पहाड़ी-बड़ी पहाड़ी क्षेत्र में बसे लोगों की जमीन की जांच 17 राजस्व पदाधिकारी मिलकर कर रहे हैं। अतिक्रमित मकानों के बाहर नोटिस चिपकाया जा रहा है। करीब दो दो हजार मकान सरकारी भूमि पर बने हैं। इलाके में मकान व नाली समेत सभी निर्माण पर रोक लगा दी गई है। वहीं जीविकाेपार्जन की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जीविका के डीपीएम को आवश्यक निर्देश दिया गया है। क्षेत्र में स्थायी रूप से ब्रेथ एनालाइजर से लोगों की जांच लगातार की जाएगी