Published on January 18, 2022 10:17 am by MaiBihar Media
अब दूसरे राज्यों में आराम से बैठकर बिहार में शराब की सफ्लाई करने वाले तस्करों की परेशानियां बढ़ने लगी है। पुलिस कार्रवाई से तस्करों को धंधा करने में अब कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस ने अपनी कार्रवाई को तेज कर दी है। सोमवार को पटना पुलिस मुख्यालय की मद्य विषेध इकाई व पूर्णिया पुलिस ने एक जॉइंट ऑपेरशन चलाया। जिसमें पश्चिम बंगाल के बड़े शराब धंधेबाज तनवीर उर्फ सोमीतुला को दबोचा गया। अापकों बता दें कि तनवीर पुलिस की रड़ार पर पहले से था। तस्कर बंगाल से लगातार बिहार में शराब की सप्लाई कर रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को मिली। बिहार पुलिस के लिए उसकी गिरफ्तारी चुनौती बनी हुई थी। तस्कर विदेशी शराब की तस्करी के साथ साथ डुप्लीकेट शराब और स्प्रिट की भी सप्लाई करवाता था। तनवीर पश्चिम बंगाल के कई लोगों के साथ मिलकर शराब का सिंडिकेट चला रहा था। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि वह बिहार के दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय और पूर्णिया जिले में ट्रक और पिकअप के द्वारा झारखंड के रास्ते शराब की आपूर्ति करवाता था। उसके खिलाफ दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय और पूर्णिया जिले के विभिन्न थानों में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत मामले दर्ज हैं।