Published on January 18, 2022 9:59 am by MaiBihar Media

पुलिस को 11.50 लाख के जाली नोट के साथ चार शातिरों को दबोचने में सफलता मिली है। इन शातिरों में तीन सारण और एक मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाला है। जब्त नोट में पांच-पांच साै व दो-दो साै के जाली नोट शामिल हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने मोतीपुर के बलमी चौक के पास घेराबंदी कर इन शातिरों को गिरफ्तार किया है। अंतरजिला गिरोह के तस्कर असम नंबर की कार से रुपए लेकर आ रहे थे आपकों बता दें कि सर्विलांस के जरिए लंबे समय से पुलिस टीम तस्करों के पीछे लगी थी। इस बार सूचना मिलते त्वरित कार्रवाई करने पर पुलिस काे सफलता मिली है। एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस टीम काे असम नंबर की कार से 11.50 लाख के जाली नोट बरामद किए गए है। इसके साथ ही छपरा जिले के कोपा थाना अंतर्गत चौखरा गांव के नीरज सिंह, अमनौर-मदरौली के राजू सिंह, अमनौर-फिरोजपुर के आलोक भगत और मुजफ्फरपुर-सरैया के बखरा निवासी मो. असलम काे गिरफ्तार किया गया। ये धंधेबाज जाली नाेट नेपाल से लाते थे। तस्करों ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि असली रुपयाें के बंडल में छिपा कर आसानी से जाली नोट खपा लिया जाता था। छोटी जगहों पर तो कई बार केवल यही नोट छोटे दुकानदारों को दे दिए जाते हैं। अधिक के जाली नाेट का काम हाेने पर रुपयाें के बंडल में छिपाकर भेजा जाता है। कभी भी वे लोग इसमे पकड़े नहीं गए।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.