Published on January 17, 2022 12:20 pm by MaiBihar Media
छोटी पहाड़ी में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के आने-जाने का सिलसिला लगा है। जहरीली शराबकांड को लेकर जिले की राजनीति गरमा गयी है। विपक्ष के निशाने पर शराबबंदी कानून है। विपक्ष के नेता इसे नीतीश सरकार के शराबबंदी कानून की विफलता बता रहे। जबकि भाजपा मौत के कारण को लेकर गलतबयानी करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की मांग कर रही है। महागठबंधन के साथ-साथ जन अधिकार पार्टी, भाजपा के नेताओं ने भी मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और दर्जन भर से अधिक मौतों के जिम्मेवार लोगों पर कार्रवाई की मांग की। नालंदा पहुंचे जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ जहरीली शराब कांड के मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और 25-25 हजार रुपये की मदद की। पप्पू यादव और राजू दानवीर ने शराब से दर्जन भर हुई मौत को लेकर राज्य सरकार, स्थानीय प्रशासन और नेताओं पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सूबे में शराब महंगी हो गयी है और जान सस्ती। आखिर कब तक उनके कुकर्मों की सजा प्रदेश की आम जनता भुगतेगी। वहीं जहरीली शराब से मौत को लेकर महागठबंधन के नेता भी सरकार पर हमलावार हैं। रविवार को बड़ी पहाड़ी स्थिति राजद कार्यालय में महागठबंध द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर सभी दलों के नेताओं ने इस घटना की निंदा की और सरकार को जिम्मेवार मानते हुए मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगा। राजद जिलाध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रहे हैं। बिहार आज तक न तो अपराध मुक्त और न ही शराब मुक्त बन सका। जहरीली शराब पीने से मरने वालों के परिवार से मिलने के लिए आज सोमवार को लोजपा पार्टी (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बिहारशरीफ आयेंगे। वह छोटी पहाड़ी जाकर पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। उनके साथ पार्टी पदाधिकारी भी होंगे।