Published on January 17, 2022 11:29 am by MaiBihar Media

राज्य में लगातार कोरोना संक्रमण की दर मेें वृद्धि देखी जा रही है। लाेगों को इस दौरान सतर्कता बरतने की जरूरत है ताकि संक्रमण पर रोक लगाई जा सके। वहीं रविवार देर शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में 5410 नए लोग जांच में संक्रमित पाए गए है। संक्रमिताें की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि से परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि पिछले 24 घंटे में जांच कम हुई है। राजधानी पटना का संक्रमण दर अब घटकर 17.40 प्रतिशत हो गया है। राजधानी के बाद समस्तीपुर जिले में अबतक के सबसे अधिक 349 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं मुजफ्फरपुर जिले में 333 नए मरीज मिले हैं। कोरोना मरीजों की संख्या भले ही गिरावट दर्ज की जा रही हो लेकिन बिहार के इस सात जिलों में अब भी संक्रमण दर पांच प्रतिशत से अधिक है। पटना, मुंगेर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सहरसा तथा पूर्णिया सबसे ज्यादा संक्रमण दर रिपोर्ट हैं। 14 जिलों में राज्य के औसत से ज्यादा संक्रमण दर है। हालांकि बिहार का संक्रमण दर पिछले 24 घंटे में 3.67 प्रतिशत से गिरकर 3.45 प्रतिशत पर आ गया है। संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे को लेकर सभी जिलों में मास्क जांच अभियान व लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोग संक्रमण से खुद को बचा सके लिए भी लोगों से अपील की जा रही है। लेकिन कई लोग अबभी लापरवाहीं बरत रहे है। लापरवाहीं से खुद ही नहीं समाज के अन्य लोगाें को भी परेशानियों में डाल दे रहे है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.