Published on January 8, 2022 10:34 am by MaiBihar Media

ट्रेन में अब लूटपाट की घटना में इजाफा होता दिख रहा है। जिससे रेल यात्रियाें की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो रहा है। अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि आए दिन यात्रियों को अपना शिकार बना रहे है। जानकारी के अनुसार बेगूसराय जिले के बछवाड़ा जंक्शन से पश्चिम गुमटी संख्या 23 व 24 के बीच एक एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे महिला यात्री के साथ लूटपाट कर भाग रहे दो अपराधियों को रेल पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। गिरफ्तार युवक बछवाड़ा के रुदौली पंचायत के बताए जा रहे है। जीआरपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी जयनगर उधना एक्सप्रेस से सफर कर रहे मधुबनी जिले की महिला यात्री के दो मोबाइल व लेडीज पर्स लेकर चलती ट्रेन में से भाग रहे थे। तभी ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने मामले की सूचना रेलवे कंट्रोल बोर्ड को दी। रेलवे बोर्ड द्वारा मामले की सूचना बछवाड़ा स्टेशन अधीक्षक को दी गई। स्टेशन अधीक्षक बछवाड़ा ने घटना की सूचना जीआरपी काे दी। घटना की सूचना पाकर जीआरपी थानाध्यक्ष व आरपीएफ के जवानों ने चारों ओर से घेराबंदी कर झमटिया ढाला एनएच 28 से दोनों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित महिला यात्री ने बरौनी जीआरपी में आवेदन देकर ट्रेन में घटी घटना की शिकायत के बाद बछवाड़ा जीआरपी थाना मामला दर्ज किया गया। ट्रेन करीब आधे घंटे दोनो गुमटी के बीच रूकी रही। मामले को लेकर थानाध्यक्ष शंकर राम ने बताया कि एक्सप्रेस ट्रेन में महिला यात्री के साथ लिफ्टर द्वारा महिला बैग छीन कर भाग रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.