पछुआ हवा की रफ्तार प्रतिघंटा कम होने से पटना समेत कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान करीब एक डिग्री से. की गिरावट दर्ज की गई है। जिससे कनकनी में कमी हुई। मंगलवार को पटना का न्यूनतम पारा करीब एक डिग्री का इजाफा हुआ और यह 7.6 डिग्री से. दर्ज किया गया जबकि गया दूसरे दिन भी सूबे में सबसे ज्यादा सर्द रहा। पटना के मुकाबले पूर्णिया में अधिक कुहासा छाए रहा। पटना में विजिबिलिटी 800 थी तो पूर्णिया की 600 थी।
इन जिलों में जारी किया गया शीत लहर का अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि उत्तरी पछ़ुआ हवा की रफ्तार कम हो गई है। अगले दो दिनों तक न्यूनतम पारा में कोई खास बदलाव नहीं होगा। एक डिग्री प्लस-मानइस होगा। उसके बाद एक पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है जिसके वजह से मौसम में कुछ बदलाव होगा और न्यूनतम पारा 2 से 3 डिग्री बढ़ सकता है। अगले चौबीस घंटे में बक्सर, भभुआ कैमूर, औरंगाबाद, गया, नवादा में शीतलहर को लेकर अर्लट है जबकि पूर्णिया, किशनगंज, मधुबनी और दरभंगा में कोल्ड डे रहेगा।
अगले दो दिनों में सूबे में एक-दो स्थानों पर हल्का से मध्यम कुहासा छाए रहेगा। अगले पांच दिनों में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है। गया के बाद पूसा सबसे ठंड रहा। यहां का न्यूनतम पारा 7.1 डिग्री से. दर्ज किया गया जबिक सोमवार को 6.5 डिग्री से. था। नवादा का न्यूनतम पारा 1.7 डिग्री से. बढ़कर 7.1 डिग्री से. दर्ज किया गया है।