Published on December 15, 2021 10:42 pm by MaiBihar Media
जम्मू-कश्मीर में अतांकियों के खिलाफ जारी अभियान में सुरक्षाबलों को बुधवार के दिन बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, इस अभियान के दौरान पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन के मोस्ट वांटेड आतंकी को बुधवार को पुलवामा में हुई मुठभेड़ में मार गिराया। मारा गया आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन का टॉप श्रेणी का था। उसकी पहचान शोपियां के हेफ-श्रीमल निवासी फिरोज अहमद डार के रूप में हुई है।
इस बाबत पुलिस प्रवक्ता ने बताया, पुलवाला के उजरमपाथरी गांव में आतंकी की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। इस पर सुरक्षाबलों ने मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान, जैसे ही आतंकी की मौजूदगी का पता चला, उसे आत्मसमर्पण करने को कहा गया। इसके बावजूद उसने तलाशी दल पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया।
आगे प्रवक्ता ने कहा कि वह सुरक्षाबलों पर हमले और आम नागरिकों पर अत्याचार सहित कई आतंकी अपराधों में लिप्त था। फरवरी, 2019 में एक लड़की इशरत मुनीर की हत्या में भी वह शामिल था। पुलिस ने बताया, फिरोज एक गैर-स्थानीय मजदूर, पंजाब के फाजिला निवासी चरणजीत की हत्या में भी शामिल था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पांच साल से सक्रिय फिरोज 2018 में शोपियां के जेनापुरा हमले सहित कई वारदातों में शामिल था। जेनापुरा में हुए हमले में चार पुलिसकर्मी शहीद हुए थे। मारे गए आतंकी से एक एके राइफल और तीन मैगजीन सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया।