Published on December 8, 2021 11:39 pm by MaiBihar Media
कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन मिलने के बाद से दक्षिण अफ्रीका में नए संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस बीच डेनमार्क में पहली बार ओमिक्रॉन वैरिएंट सीवेज के पानी में मिला है। देश में मंगलवार को ओमिक्रॉन के 398 केस मिले, जो एक दिन पहले महज 137 थे। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन नए प्रतिबंधों की घोषणा कर सकते हैं। दूसरी तरफ, डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि दुनिया के 57 देशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिल चुका है। अधिकतर देशों में यह विदेशी यात्रियों से फैला है।
वहीं, दक्षिण अफ्रीका के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्यूनिकेबल डिसीज ने बताया है कि एक दिन में रोज भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो गई है। मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका में कोरोना पीड़ित 383 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया। इससे एक दिन पहले यानी सोमवार को यह संख्या 175 थी। 13,147 नए मरीजों में से 64% मरीज गुआतेंग प्रांत में मिले हैं। इस प्रांत में जोहानसबर्ग और प्रिटोरिया आते हैं। दक्षिण अफ्रीका में मंगलवार को पॉजिटिविटी दर 24.9% है।
राहत की बात है कि बायोएनटेक और फाइजर कंपनियों की संयुक्त रूप से विकसित की गई वैक्सीन तीन डोज के बाद ओमिक्रॉन वैरिएंट पर असरकारी है। दोनों कंपनियों ने बुधवार को कहा कि लैबोरेटरी अध्ययन में पाया गया है कि वैक्सीन के तीन डोज लिए जाएं तो यह कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट को रोकने में असरकारी है। हालांकि कंपनी ने चेताया है कि वैक्सीन के दो डोज ओमिक्रॉन वैरिएंट को बेअसर नहीं कर पाएंगे।