Published on December 8, 2021 10:19 pm by MaiBihar Media
जमुई से जमीन विवाद की खबर सामने आई है। जहां चुनावी रंजिश में नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य के पति को मौत की घाट उतार दिया गया है। बताया जा रहा है कि 15 कट्ठा जमीन के लिए चल रहे विवाद के बाद चुनावी रंजीश भी था। इसको ही लेकर अपराधियों ने घर से 200 मीटर दूर ले जाकर नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य के पति को गोलियों से भून डाला।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक के शरीर पर सात गोलियों के निशान मिले है। घटना लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के ककनचोर पंचायत के सिकठिया गांव के धावातरी टोला में मंगलवार देर रात हुई। मृतक की पहचान धावातरी निवासी व पंचायत के वार्ड-12 की नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य प्रतिमा देवी के पति राजकुमार यादव (40 वर्ष) के रूप में की गई। राजकुमार पेशे से ग्रामीण चिकित्सक थे। पोस्टमार्टम के बाद आक्रोशित परिजनों ने लाश के साथ जमुई-मुंगेर एनएच 333 को कोहवरवा मोड़ के पास करीब दो घंटे तक जाम किया। इस दौरान पहुंची पुलिस और आक्रोशित लोगों के बीच तीखी नोंक-झोंक भी हुई।
एसडीपीओ ने लोगों को समझाया कि गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ। दूसरी ओर मामले में राजकुमार के परिजनों ने मगही निवासी सुफल यादव व उसके तीन पुत्रों संजय यादव, गौतम यादव व प्रमोद यादव पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। राजकुमार के पुत्र जाटो यादव ने बताया कि सुफल यादव से 15 कट्ठा जमीन को लेकर उसके परिवार का विवाद चल रहा था। 15 साल पहले 2006 में सुफल यादव ने दादा की भी हत्या कर दी थी।
वहीं, घटना के संबंध में मृतक की पत्नी ने बताया कि चुनाव के दौरान संजय व उसके परिजनों द्वारा धमकी दी थी। यहां तक कहा जाता था कि जीतने के बाद शपथ ग्रहण नहीं करने देंगे। बीती रात करीब 8:30 बजे संजय यादव अपने पिता व भाइयों के साथ घर आया और उसके पति को जबरन उठाकर घर से 200 मीटर दूर ठकुरी यादव के घर पर गोली मारकर हत्या कर दी।