yogi-hemnt- rabri devi(pic credit - google)

Published on December 7, 2021 10:59 pm by MaiBihar Media

बिहार छह माह में छह करोड़ की वैक्सीनेशन टारगेट पर सवाल खड़ा कर देने वाला मामला रोजाना सामने आ रहा है। अरवल जिले के बाद अब गया में फर्जी वैक्सीनेशन का बड़ा मामला सामने आया है। हद तो तब हो गई जब बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को भी इस फर्जीवाड़े में टीका दे दिया गया। और तो और वैक्सीन के रिकॉर्ड सूची में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी आदि हस्तियां शामिल हैं। यह कोविन पोर्टल पर अपलोड हो चुका है। इस तरह का खुलासा सामने आते ही गया का स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया। बता दें कि यह मामला गया के टिकारी प्रखंड से जुड़ा है। कल यानी सोमवार को अरवल जिले से ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया था।

गौरतलब हो कि वैक्सीनेशन में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आते ही गया का स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। जांच की प्रक्रिया शुरू की गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक साइबर क्राइम के तहत ऐसा किया गया है। जिले के सिविल सर्जन कमल किशोर राय की मानें तो यह फर्जीवाड़ा नहीं, बल्कि साइबर क्राइम का मामला है। इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस मामले को लेकर एक मोबाइल नंबर व अज्ञात पर केस दर्ज कराया गया है। यह मोबाइल नंबर जम्मू का बताया जा रहा है। वहीं दो नंबर स्वीच ऑफ रहने के कारण उसका लोकेशन पता नहीं चल सका है। केस दर्ज करने के बाद मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है। इस तरह के फर्जीवाड़े के खुलासे को लेकर साइबर एक्सपर्ट की मदद से पुलिस अनुसंधान कर रही है। ऐसे गंभीर मामले पर शीघ्र खुलासे की कार्रवाई तेज कर दी गई है।

यह भी पढ़ें   गया : बौद्ध लामाओं ने लोगों के दु:ख निवारण के लिए किया मुखौटा डांस

आपको बता दें कि पूरे प्रकरण को लेकर सिविल सर्जन के निर्देश के बाद टिकारी थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस मामले को लेकर सिविल सर्जन कमल किशोर राय ने प्रेस वार्ता की। वर्ता में सिविल सर्जन ने बताया कि उक्त आईडी व पासवर्ड का गलत इस्तेमाल करते हुए कुछ राजनीतिक लोगों झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने, पूर्व मुख्यमंत्री बिहार राबड़ी देवी, उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, स्वास्थ्य मंत्री बिहार मंगल पांडेय का वैक्सीनेशन उक्त आईडी के माध्यम से किया गया है। 7 दिसंबर को अपराहन के 1 बजे ऐसा किया गया है। इसकी सूचना टिकारी प्रखंड के स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी को दी गई। इसके बाद गया जिला अंतर्गत कोविड वैक्सीनेशन के सभी आईडी को तत्काल बंद कर दिया गया है। कहा गया है कि प्रत्येक दिन अपने युजर आईडी-पासवर्ड को बदलकर सभी पासवर्ड को गोपनीय रखा जाए।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.