Published on November 23, 2021 10:32 pm by MaiBihar Media
बिहार शरीफ में सोमवार की रात बदमाशों ने सरकारी ऑफिस में चोरी का बड़ा अंजाम दिया। खबर है कि बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन स्थित टेलीकॉम विभाग के ऑफिस का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी कर ली। इधर, मंगलवार सुबह जब रेलवे कर्मचारी ऑफिस पहुंचे तो उन्हें चोरी के बार में पता चला।
हालांकि, गनीमत रही कि बदमाश चोरी का सामान ले जाने में असफल रहे। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों ने जब ऑफिस का टूटा हुआ ताला और पास में खड़ी टवेरा गाड़ी में पड़ा चोरी का सामान देख सभी भौचका रह गए। ऑफिस कर्मियों में कोहराम मच गया। वहीं, बिहार शरीफ जंक्शन के जीआरपी थानाध्यक्ष विजय बहादुर ने कहा है कि बरामद गाड़ी के नंबर की जांच की जा रही है।
दरअसल, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि ऑफिस से कीमती बैटरी, तार समेत कई सामान चुराकर साथ लाए टवेरा गाड़ी में चोर रख मौके से भागने के फिराक में थे। तभी गाड़ी ऑफिस के बाहर नाले में जा फंसी जिसके कारण बदमाशों को अपनी गाड़ी और चोरी के सामान को मौके पर छोड़कर भागना पड़ा।
इस संबंध में ऑफिस कर्मियों ने बताया कि नाले में अगर गाड़ी नहीं फसती तो करीब पांच लाख की संपत्ति पर बदमाशों ने हाथ साफ कर दिया था। चोरी की सूचना पर पहुंची बिहार थाना पुलिस, जीआरपी थाना पुलिस और आरपीएफ ने सामान को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, बिहार शरीफ जंक्शन के जीआरपी थानाध्यक्ष विजय बहादुर राम ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे है। बदमाश कोई भी सामान लेकर भागने में सफल नहीं हुए। बरामद गाड़ी के नंबर की जांच की जा रही है। ऑफिस के पास के तालाब से भी कई सामान बरामद किया गया है।