बेगुसराय के बीहट में आदि कुंभ स्थली सिमरिया धाम का गंगा तट पर सोमवार को 2 लाख से अधिक लोग जुटे। इतनी अधिक भीड़ सिर्फ मुंडन संस्कार के लिए उमड़ी। भीड़ अधिक होने की वजह से कई छोटे बच्चे अपने परिजनों से बिछुड गए। भीड़ के दौरान कई लोगों के सामान की चोरी कर ली गई। गंगा तट पर लगभग 5 सौ से अधिक परिवार द्वारा मुंडन संस्कार सम्पन्न कराया गया।
सुबह से ही सैकड़ों वाहन पर सवार होकर बेगूसराय सहित अन्य जिले के गांव से लोग अपने बच्चों का मुंडन संस्कार करने हेतु पहुंचते रहें, जो दोपहर बाद तक चलता रहा। हजारों की संख्या में गाड़ियों का काफिला गंगा तट पहुंचता रहा। जीरोमाइल से राजेंद्र पुल व सिमरिया गंगा नदी तट पर मुंडन वाले वाहनों की आवाजाही होने की वजह से सुबह से शाम तक गाड़ियां रुक-रुक कर बढ़ती रही।
घाट पर लोगों को बेहतर व्यवस्था देने के लिए बरौनी सीओ, ओपी अध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मी सड़कों पर मुस्तैद दिखे। राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर जाम ना लगे, इसको लेकर एफसीआईओपी गुमटी के पास डायवर्सन करके आवाजाही का अलग रास्ता बनाया गया था।
जिला प्रशासन द्वारा मुंडन संस्कार के दिन इतनी भीड़ होने को लेकर बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था नहीं करने से लोगों को पेयजल और शौचालय को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं स्थानीय गोताखोर अनिल निषाद, जाटो निषाद सहित अन्य गोताखोर मोटर वोट व नाव की मदद से गंगा नदी किनारे लगा रहे थे।