PIC CREDIT - GOOGLE

रोहतास जिले में घने कोहरे के चलते सोमवार की तड़के बारातियों से भरी स्कॉर्पियों चाट में पलट गई। जिससे दो मासूमों की मौत हो गई। वहीं, सभी पीठवइयां गांव में आयोजित अपने रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होकर अपने परिवार वालों के साथ घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि घटना कोचस के डोईयां काली मंदिर के समीप घटी। जहां सीधे पानी से लबालब भरे गहरे चाट में गिर गई।

कोहरा के कारण हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी में चालक सहित कुल नौ लोग सवार थे। जिनमें से 8 वर्षीय प्रकाश और उसके दूर की रिश्ते की बहन 14 वर्षीया सीलू कुमारी की मौत हो गई। घटना में सात लोग घायल हुए हैं। चार बजे भोर में जब स्कॉर्पियो पीठवईयां के तरफ से हाइवे की ओर आ रही थी। उस समय वहां काफी घना कोहरा था। जिसके कारण चालक को तीखा मोड़ दिखाई नहीं पड़ा। जहां सड़क मुड़ी हुई थी। जिसे वह नहीं देख पाया। जब तक वह संभल पाता तब तक गाड़ी पानी से लबालब भरे गहरे चाट में जा पलटी।

क्या बोले अधिकारी
मौके पर पहुंचे भानसओपी प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि रूपी गांव के रामसेवक सिंह के बेटे की बारात में स्कार्पियों सवार सभी लोग पीठवईयां गए थे। प्रकाश सतसा गांव का रहने वाला था। जबकि सीलू पुरहरा की रहने वाली थी। दोनों शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें   बिहार अनलॉक : मुख्यमंत्री नीतीश ने राज्य में सबकुछ खोलने का किया फैसला, फिर लोगों से की यह अपील
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.