Published on November 16, 2021 10:42 pm by MaiBihar Media
बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी का अपशब्द बोलते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। 16 सेकंड के इस वीडियो में वे छात्र संघ के सेक्रेटरी और अन्य नेता को उपमुख्यमंत्री अपशब्द कह रही हैं। उक्त वीडियो पिछले 12 नवंबर का बताया जा रहा है। जिसकी निंदा राजद और जदयू ने की है। चलिए जानते हैं आखिर कब और कहां उपमुख्यमंत्री ने अपशब्द कहा। राजद ने इस वीडियो को ट्वीट किया है। आप सुन भी सकते हैं।
तो बताते चलें कि पश्चिम चंपारण स्थित एमजेके कॉलेज में वोकेशनल कोर्स की परीक्षा के लिए पहले विश्वविद्यालय स्तर से मोतिहारी में परीक्षा केंद्र स्थापित किया था। छात्रों ने परीक्षा देने के लिए मोतिहारी में आवासन आदि की व्यवस्था भी कर ली थी। 16 नवंबर से परीक्षा होनी थी और 12 नवंबर को छात्रों को सूचित किया गया कि अब परीक्षा केंद्र मोतिहारी से मुजफ्फरपुर कर दिया गया है। विश्वविद्यालय की इस कार्यशैली से छात्र उद्वेलित हो गए थे। इसी दौरान दुर्गा मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचीं उप मुख्यमंत्री रेणु देवी को छात्रों ने घेर लिया और गाड़ी को घेर कर अपनी समस्या सुनाने लगे।
इसी दौरान छात्रों की समस्याओं को सुनने के बाद डिप्टी सीएम ने इन शब्दों का प्रयोग किया और गुस्से में वे एक छात्र संघ के सचिव को अपशब्द बोलते हुए कह रही हैं कि तुम्हारा नेता जो सेक्रेटरी है आरा का हरा…दा और कहा का तुम्हारा और नेता है जो कहता है कि एक्जाम मुजफ्फरपुर ही होगा तो करो। मैं बार-बार परीक्षा केंद्र बेतिया या मोतिहारी करने को विश्वविद्यालय से कह रही हूं लेकिन वह मुजफ्फरपुर में ही केंद्र बनाने का कह रहा है। अब जो मन करो तुम लोग अपना समझो।
डिप्टी सीएम किस छात्र नेता को अपशब्द कह रही है यह तो पता नहीं लग सका है। लेकिन वह छात्र नेता आरा जिले का बताया जा रहा है। लेकिन डिप्टी सीएम का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की सत्यता और पक्ष जानने के लिए जब डिप्टी सीएम रेणु देवी से मीडिया वालों ने संपर्क करने की कोशिश की हालांकि उन्होंने इसपर कुछ बोलना तो दूर फोन तक नहीं उठाया उनका फोन उठाने वाले व्यक्ति ने कहा कि अभी वे व्यस्त है बात नहीं हो सकेगी।
राजद और जेडीयू नेताओं ने बताया गलत
वीडियो के वायरल होने के बाद राजनीतिक तापमान बढ़ गया है। विरोधी दल के नेता डिप्टी सीएम की भाषा को अमर्यादित करार देते हुए सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। राजद के जिलाध्यक्ष इफ्तखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी का आरोप है कि छात्रों के समक्ष इस तरह के भाषा का इस्तेमाल उचित नहीं है। वहीं, जेडीयू छात्र जिलाध्यक्ष शशि कुशवाहा ने कहा कि छात्र या किसी भी व्यक्ति के संबंध में अपशब्दों का प्रयोग उचित नहीं है। खासकर संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति की भाषा तो बिल्कुल ही मर्यादित होनी चाहिए।