pic credit- google

Published on November 6, 2021 9:50 pm by MaiBihar Media

जहरीली शराब मामले में प्रशासन की सख्ती के बाद लोगों में खौफ है। शराब की धंधा करने वाले जहां खौफ में जी रहे हैं वहीं, शराब पीकर बीमार पड़े लोग भी डर से अस्पताल से भगने लगे है। खबर है कि नौतन जीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड से 6 लोग शनिवार को फरार हो गए है। सभी नौतन थाना के तेल्हुआ गांव में जहरीली शराब पीने से गंभीर रूप बीमार थे। पुलिस फरार मामले की भी जांच कर रही है। वहीं, जिले के नौतन थाना क्षेत्र के दक्षिणी तेल्हुआ में शराब से 16 लोगों की मौत के बाद पुलिस शराब धंधेबाजों के खिलाफ लगातार छापेमारी आरंभ कर दी है।

मामले में एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने कहा कि शुक्रवार व शनिवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने शराब धंधेबाजों के 88 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान हॉट स्पॉट के रूप में चिह्नित गोदाम, ईंट भट्ठा, पुराना राइस मिल आदि 88 स्थानों पर छापेमारी की गई है। जिसमें 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 63.43 लीटर शराब, 2 क्विंटल मीठा, 8 किलोग्राम नौसादर जब्त किया गया। छापेमारी के दौरान 2400 लीटर कच्चे माल को नष्ट किया गया है। एसपी ने बताया कि कार्रवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें   शर्मनाक : बेतिया में नाबालिग से बनाया संबंध, गर्भवती हुई तो दे दी गर्भपात की दवा, मौत

बेतिया जीएमसीएच अधीक्षक डॉ. प्रमोद कुमार तिवारी ने कहा है कि इलाज के दौरान भागने वालों की सूचना पुलिस को दे दी गई। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करेगी। हालांकि, वे इलाजरत रहते तो उनकी तबीयत ज्यादा नहीं बिगडती। इस स्थिति में उनके जान की भी खतरा है।

गौर करने वाली बात यह है कि अस्पताल प्रशासन फरार लोगों की सूचना पुलिस को देकर अपना पल्ला झाड़ लिया है। पुलिस उनकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं, नौतन के तेल्हुआ में जहरीली शराब पीने से तेल्हुआ निवासी 65 वर्षीय दसई यादव की आंख की रोशनी चली गई है। घटना के बाद उनका इलाज परिजन चोरी-छिपे करा रहे थे। इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया हैं कि शराब पीने से उनके आंख की रोशनी गई है।

यह भी पढ़ें   शिवहर : पुलिस के हत्थे चढ़ा लोगों का पैसा निकालने वाला गिरोह, तीन गिरफ्तार
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.