Published on November 6, 2021 12:14 pm by MaiBihar Media
राज्य में हो रहे शराब से मौत के बाद शुक्रवार की देर शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी की समीक्षा की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शराब से मौतों पर बेहद नाराज हैं। उन्होंने अफसरों से कहा-शराबबंदी को कमजोर करने वालों को पहचान कर कठोर कार्रवाई करें। दोषी अधिकारी व कर्मी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएं। हाल की वारदातों के तमाम दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि 16 नवंबर को शराबबंदी को लेकर विस्तृत समीक्षा होगी।
शराबबंदी पर चलेगा व्यपक अभियान
मुख्यमंत्री का कहना था कि फिर से व्यापक जन जागरूकता अभियान की जरूरत है। इसकी प्रमंडल स्तर पर रूपरेखा तैयार बने। सबको फिर से शपथ दिलाई जाए। महिलाओं को फिर से प्रेरित किया जाए, ताकि गड़बड़ करने वालों की पहचान हो सके। राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों व सभी सरकारी आवासों पर शराबबंदी, बाल विवाह, दहेज प्रथा व जल-जीवन-हरियाली के संबंध में दीवार लेखन हो। अन्य प्रचार माध्यमों से भी इसका प्रचार-प्रसार कराया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने शराबबंदी को सख्ती से लागू किया है। कोई भी गड़बड़ करने वाला किसी भी स्थिति में बचे नहीं। मद्य निषेध विभाग एवं पुलिस मुख्यालय रोज दिन बैठक कर इसकी समीक्षा करे। हाल में जहां-जहां घटनायें हुईं हैं, वहां दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने शराबबंदी को सख्ती से लागू किया है। कोई भी गड़बड़ करने वाला किसी भी स्थिति में बचे नहीं। मद्य निषेध विभाग एवं पुलिस मुख्यालय रोज दिन बैठक कर इसकी समीक्षा करे। हाल में जहां-जहां घटनायें हुईं हैं, वहां दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित हो।
इससे पहले मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री ने गोपालगंज व बेतिया में जहरीली शराब से हुई मौतों के सवाल के जवाब में कहा-हम लगातार कहते रहे हैं कि अगर गलत चीज को ग्रहण करियेगा तो ये नौबत आएगी। गड़बड़ करने वालों पर हमेशा, हर प्रकार से सख्त कार्रवाई हो रही है। इस तरह के गड़बड़ काम किसी इलाके में कोई कर रहा है तो यह बड़ी दुखद बात है, बहुत गलत बात है। कुछ लोग अवैध शराब बनाकर गंदा काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होती रही है और आगे भी होगी।