Published on November 6, 2021 12:17 pm by MaiBihar Media
पश्चिम चंपारण जिले के नौतन प्रखंड की दक्षिणी तेल्हुआ एवं झखरा पंचायत में जहरीली शराब का कहर दिखने को मिल रहा है। जहरीली शराब पीने से दाे दिनाें में बेतिया में 15 लोगों की मौत से लोगों के बीच हड़कंप मच गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अभी दर्जनाें लोग बेतिया, नौतन, जगदीशपुर सहित कई निजी अस्पतालों में भर्ती है और उनकी हालत नाजुक है। ग्रामीणों का आराेप है कि स्थानीय दफादार एवं चौकीदार की मिलीभगत से शराब बिकता है और उसी जहरीली शराब के पीने से लोगों की मौत हो रही है। वहीं, मामले में नौतन थानेदार, दफादार व चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है।
गौरतलब हो किइधर, चंपारण रेंज के डीआईजी ने कहा कि तीन लोगों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। जिन्हें निलंबित किया गया है। इस बीच उत्पाद विभाग की टीम ने कई जगहों पर छापेमारी भी की। सूचना के बाद चंपारण रेंज के डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीण, डीएम कुंदन कुमार, एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने सभी मृतकों के घर जाकर उनके परिजनों का बयान दर्ज कर मृतकों की लाशों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। वहीं कुछ मृतक के परिजन आनन फानन में लाश का अंतिम संस्कार भी कर दिए।
सभी मृतकों के परिजनों ने अधिकारियों को बताया कि उनके परिजन बुधवार की शाम गांव के ही शराब कारोबारी की दुकान से शराब पीकर आए थे। रात में उल्टी होने लगी, आंख से दिखना बंद हो गया, पैर डगमगाने लगे, बेचैनी महसूस होने लगी। इसके बाद परिजन उन्हें अस्पतालों में ले गए। जहां इलाज के दौरान एक-एक कर सबकी मौत होती गई। उधर मेडिकल टीम, एंबुलेंस व कई थानों के अधिकारी व पुलिस दिनभर दक्षिणी तेल्हुआ के गांवों में कैंप किए रही। नौतन प्रखंड की दक्षिणी तेल्हुआ पंचायत में जहरीली शराब से मरे लोगों के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके पंचायत में पुलिस-प्रशासन के सह पर शराब बेची जाती है। यहां बाहर से भी शराब आता है तथा पंचायत के कई जगहों पर बनाया भी जाता है।