pic creadited to google

बीसीसीआई द्वारा आयोजित सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी का शुभारम्भ कल 4 नवंबर से होगी। बिहार की टीम बीसीसीआई द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए क्वॉरेंटाइन पीरियड का चक्र पूरा करने के पश्चात बैटिंग कोच तरुण कुमार, बॉलिंग कोच पवन कुमार, टीम मैनेजर डॉ. आनंद कुमार मिश्रा, फिजियो डॉ. कुमार अभिषेक व ट्रेनर अखिलेश शुक्ला की देखरेख में अभ्यास में जुटी हुई है और सभी खिलाड़ी अभ्यास सत्र में खूब पसीना बहा रहे हैं।
सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में बिहार की टीम एलिट (डी) ग्रुप में है जिसके सभी मुकाबले दिल्ली में खेले जाएंगे और बिहार टीम की पहली भिड़ंत रेलवे के साथ कल 4 नवंबर को होगी। उक्त जानकारी बीसीए के मीडिया संयोजक कृष्णा ने दी है।

यह भी पढ़ें   PMCH पहुंचे तेजस्वी, कहा-रात को अस्पताल में क्यों नहीं रहते हेल्थ मैनेजर

कब किसके साथ बिहार टीम का मुकाबला
वहीं, उन्होंने बताया कि 5 नवंबर को अपना दूसरा मुकाला केला के साथ खेलने उतरेगी जबकि 6 नवंबर को तीसरा मुकाबला आसाम के साथ, 8 नवंबर को चौथा मुकाबला मध्यप्रदेश के साथ और 9 नवंबर को बिहार की टीम अपना आखिरी लीग मुकाबला गुजरात के साथ दिल्ली में खेलने उतरेगी।

कल दिल्ली में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी एलिट (डी) ग्रुप में बिहार बनाम रेलवे के बीच और सीनियर विमेंस एकदिवसीय ट्रॉफी में बिहार बनाम सिक्किम के साथ खेले जाने वाले मुकाबला से पूर्व बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह, बीसीए क्रिकेटिंग गतिविधियों को संचालित करने के लिए अधिकृत जिला संघों के प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, ने बिहार टीम को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं और बधाई दी।

यह भी पढ़ें   आज से मानसून सत्र की शुरूआत, 30 जून तक चलेगा सत्र
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.