बिहार पंचायत चुनाव विगत एक माह से जारी है। आज यानी बुधवार को पंचायत चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान होगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मालूम हो कि छठे चरण में पटना सहित 37 जिलों के 57 प्रखंडों में वोटिंग होगी। पटना जिला के दो प्रखंडों पुनपुन और मसौढ़ी में वोटिंग होनी है। वोटिंग को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है। बोगस वोटिंग को रोकने के लिए बायोमेट्रिक मशीन से वोटरों का सत्यापन किया जाएगा। अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथों से लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी।

आयोग के मुताबिक आपको बता दें कि छठे चरण में कुल 850 पंचायतें हैं जहां वोटिंग के लिए 11959 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इस चरण में 26200 पदों के लिए चुनाव होगा। इसके लिए ग्राम पंचायत सदस्य के 11592, मुखिया के 848, पंचायत समिति सदस्य के 1186, जिला परिषद सदस्य के 134, ग्राम कचहरी सरपंच के 848 तथा ग्राम कचहरी पंच के 11592 पद निर्धारित हैं। बता दें कि कि पंचायत चुनाव छह पदों के लिए कराया जा रहा है। इसमें कई पदों पर ईवीएम तो कई पर बैलेट पेपर से भी चुनाव हो रहा है।

वहीं, कुल 93586 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 43580 पुरुष तथा 50006 महिला प्रत्याशी मैदान में हैं। छठे चरण में 3540 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो रहे हैं। वहीं ग्राम कचहरी पंच के 144 सीटों पर किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन नहीं किया है। ये पद रिक्त रह गए हैं। मतदान के मद्देनजर सभी बूथों पर सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है। ताकि चुनाव निष्पक्ष हो सके और गांव की सरकार जनता के मतों से बन सके।

यह भी पढ़ें   पंचायत चुनाव : दसवें चरण में 63.90 प्रतिशत हुई वोटिंग, जानिए कहां हुआ कितना मतदान
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.