Published on October 24, 2021 1:23 pm by MaiBihar Media
हाजीपुर के अनवरपुर स्थित आदित्य ज्वेलर्स से कल देर शाम नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर करीब एक करोड़ की ज्वेलरी व नगद करीब 10 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। तीन की संख्या में आये बाइक सवार बदमाशों ने दीपावली धनतेरस के लिए रखे गए ज्वेलरी स्टोर के सामानों को अपना निशाना बनाया।
मिली जानकारी के मुताबिक पिस्तौल की नोक पर शॉप के मालिक अमृत व सेल्समैन को कवर कर दुकान के शोकेस, ड्रावर खाली कर दिया। फिर लुटेरों ने ऑनर अमृत, सेल्समैन व ग्राहक की मोबाइल, सीसीटीवी कैमरा का हार्डडिस्क बॉक्स से उतार लिया व लूट का माल लेकर तीनों निकल गए। सूचना मिलते ही एसपी, एसडीपीओ व नगर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस छानबीन कर रही है।
घटना उस वक़्त घटी जब हाजीपुर जौहरी बाजार के रहने वाले ज्वेलरी शॉप ऑनर अमृत कुमार अपने सेल्समैन के साथ दुकान में थे। दुकान के अन्य तीन स्टाफ छुट्टी पर थे। दुकान में एक महिला ग्राहक अपने बेटे के साथ मौजूद थी। इसी दौरान एक बाइक से तीन युवक दुकान पर आकर रूके। एक लुटेरा बाइक के पास ही खड़ा रहा। उसके दोनों साथी पिस्तौल लिए दुकान में घुसे और घटना का अंजाम दिया।