Published on October 23, 2021 9:58 pm by MaiBihar Media
परीक्षा और रिजल्ट को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाला बिहार बोर्ड के छात्र एक बार फिर से सुर्खियों में है। दरअसल इसबार इंटर की सेंटअप परीक्षा में एक छात्र ने कॉपी पर प्रेम पत्र लिख डाला तो दूसरे ने पिता का नाम सन्नी देवल और माता का नाम प्रियंका चोपड़ा लिखा। पूरा मामला बेतिया के आरएलएसवाई कॉलेज से जुड़ा हुआ है। कॉपियां वायरल हुईं तो शनिवार को कॉलेज प्रशासन ने एक छात्र की पहचान की। पहचान हुई छात्र के करतूत के बाद उसे और उसके पिता अमरेंद्र कुशवाहा को भी कॉलेज में बुलाया गया था। जहां प्राचार्य ने पूछताछ की है।
क्या बोले कॉलेज के प्राचार्य
जानकारी के मुताबिक है कि सेंटअप परीक्षा में छात्रों ने उत्तर पुस्तिका में ऊल-जलूल बातें लिखीं। वायरल हुई तो कॉलेज ने इस गंभीरता से लिया और एक छात्र को पहचान कर कॉलेज बुलाया। प्राचार्य ने कहा कि घटना का दूसरा आरोपी छात्र नहीं मिल रहा है। उसकी कॉपी भी महाविद्यालय में नहीं है। उसे भी पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसा लगता है कि शरारती तत्वों ने कॉलेज की छवि को धूमिल करने लिए ऐसा किया है। परीक्षा कदाचार मुक्त हो रही है। किसी भी छात्र को अंदर मोबाइल नहीं ले जाने दिया जा रहा है।
उत्तर पुस्तिका में प्रेम पत्र लिखने वाले छात्र को बुलाया गया कॉलेज
वहीं, खबर है कि पहचान किए गए छात्र में एक आदित्य कुमार नाम है, आदित्य ने कॉपी में प्रश्नों के उत्तर की जगह प्रेमपत्र लिख था। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। उसकी कॉपी महाविद्यालय में मिली। इंटर कॉमर्स के छात्र आदित्य से प्राचार्य ने पूछताछ की। छात्र ने अपने कृत्य के लिए माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने की बात कही। छात्र के माफीनामे के बाद प्राचार्य ने सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया।
दूसरे छात्र ने मात-पिता का नाम लिखा गलत
वहीं, दूसरी कॉपी जो किसी शिव शंकर कुमार नाम के छात्र की है, उसने पिता का नाम सन्नी देवल तथा माता का नाम प्रियंका चोपड़ा लिखा था। उत्तर पुस्तिका में उसने अपना रोल नंबर भी नहीं लिखा। इससे महाविद्यालय की कॉपी का दुरुपयोग कर शरारत की बात सामने आ रही है।