वर्दी का रौब ऐसा की पुलिसकर्मी कुछ भी करने को आमादा है। हनक की आदत लगी इन पुलिकर्मियों को लोगों की बात बर्दश्त करने की आदत नहीं। छोटी-छोटी बातों पर पुलिसकर्मी किसी एक व्यक्ति पर अपना डंडा तोड़ देने की हिम्मत रखते है वो भी बिना किसी वजह।
जानिए क्या है पूरा मामला
मुशहरी में चुनाव ड्यूटी के लिए गए शिक्षक सुबाेध कुमार काे दाराेगा व सिपाहियाें ने बीच सड़क पर पटककर डंडे जमकर पीटा। पुलिसकर्मियों ने शिक्षक को इताना पीटा की सिर फट गया। डंडे की चाेट से शिक्षक की बांह, पीठ अाैर जांघ काला पड़ गया। सुबाेध सकरा के पचदही हाईस्कूल में शिक्षक हैं। उनकी गलती यही थी कि बाइक घुमाने के दौरान अगला टायर दाराेगा बीरबल कुमार के पैर में टच कर गया।
शिक्षक संघ ने की कार्रवाई की मांग
बीच सड़क पर शिक्षक की पिटाई का मामलाा गरमाया तो सुबाेध शिक्षक संघ सक्रिय हाे गया अाैर थाने के सामने जमा होककर मामले में आरोपी दाराेगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
डीएसपी ने कार्रवाई का दिया भरोसा
मामला बिगड़ता देख डीएसपी पूर्वी मनाेज पांडेय माैके पर पहुंचे। उन्हाेंने शिक्षकाें से वार्ता की और दाराेगा पर कार्रवाई का भराेसा दिलाया। जिसके बाद सुबाेध कुमार ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए दाराेगा के खिलाफ थाने में आवेदन साैंपा।
पीड़ित शिक्षक ने कहा कि घेर कर दारोगा ने पिटवाया
सुबाेध ने बताया कि वह चुनावी में याेगदान देने आए थे। यहां नुक्कड़ पर खड़े दाराेगा से रास्ता पूछा। उन्हाेंने कहा कि इसी गली में जाना है। लेकिन बाइक नहीं जाएगी। पैदल ही जाएं। इसी दौरान बाइक घुमाने लगा ताे अगला टायर दाराेगा के पैर में टच हो गया। इसी बात पर दारोगा डंडा से पीटने लगे। जब उनसे मारने की वजह पूछी ताे उनके साथ 5-7 की संख्या में माैजूद सिपाहियाें को बुलवाकर भी पीटवाया। इसके बाद दाराेगा और सिपाही काॅलर पकड़कर खींचते-घसीटते हुए थाने ले गए।