Published on October 14, 2021 12:27 pm by MaiBihar Media
अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अन्य की जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई पूरी नहीं हो सकी। सिर्फ कोर्ट में जमानत अर्जी पर आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा के बचाव पक्ष के वकीलों ने दलीलें पूरी कर ली हैं। लिहाजा आर्यन खान को फिर से जेल में जाना पड़ा। वहीं, आज यानी गुरुवार को भी सेशंस कोर्ट में फिर सुनवाई चल रही है।
एनसीबी ने कोर्ट से मांगा वक्त
गौरतलब हो कि बुधवार के दिन एनसीबी के एएसजी अनिल सिंह ने दलीलें शुरू कीं और उन्होंने कुछ दस्तावेजी सबूत पेश करने के लिए एक दिन का वक्त मांगा, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। सिंह ने कोर्ट से कहा कि सभी आरोपियों के बीच घनिष्ठ संबंध है। सूत्रों की माने तो एनसीबी को नाइजिरिया से तार जुड़े होने की साबुत मिले हैं। लिहाजा आर्यन मामले में आज एनसीबी साबुत पेश कर सकती है।
तीन अन्य की सुनवाई 20 अक्टूबर को तय
आर्यन खान के सह-अभियुक्तों के पास से मध्यम मात्रा में ड्रग्स की जब्ती हुई हैं और एक आरोपी अब्दुल शेख से मेफेड्रोन की व्यावसायिक मात्रा भी जब्त की गई है। वहीं इस मामले के तीन अन्य आरोपी मोहक जायसवाल, अजीत कुमार और नूपुर सतीजा की जमानत अर्जी पर 20 अक्टूबर को सुनवाई होगी। मालूम हो कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आर्यन और अन्य को एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है।