Published on October 14, 2021 2:30 pm by MaiBihar Media

बेतिया के योगापट्टी थाना के पडरौन गांव में बुधवार को 12 धूर जमीन के लिए पट्टीदारों के बीच हिंसक झड़प हुई। गांव में घटना को लेकर काफी आफरातफरी का माहौल रहा । वही इस घटना एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दो लोगों को चाकू गोद कर मार डाला। मृतक की पहचान परसन मुखिया व उनके सगे भाई रामायण मुखिया के रूप में की गई हैं।

घटना को अंजाम देकर हमलावर हुए फरार

घटना का अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गये। सूचना मिलने पर सदर एसडीओ व योगापट्टी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चिकित्सकों ने कहा- जंगबहादुर की आंत निकल गई है बाहर

चाकूबाजी की इस घटना में पांच लोग हुए गंभीर

यह भी पढ़ें   सीवान : पांच धुर जमीन के लिए युवक को मार डाला

बताया जा रहा है की पडरौन गांव में चाकूबाजी की इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावरों ने परसन के तीन पुत्र किसान मुखिया, सुनील मुखिया, वीरेंद्र मुखिया व जंग बहादुर मुखिया व चंदू मुखिया को चाकू से गोदकर जख्मी कर दिया।

कई वर्षों से चल रहा था पट्‌टीदारों में विवाद

इस घटना के दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय लोगाें ने बताया कि परसन मुखिया व चानमल मुखिया के बीच बारह धूर जमीन को लेकर कई वर्षों से विवाद चल रहा आ रहा था। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस को परसन मुखिजा की पतोह राबड़ी देवी ने बताया कि सभी लोग जमीन पर थे। उसी जमीन पर चानमल मुखिया अपने पुत्र राजकुमार व अन्य सहयोगियों के साथ पहुंचे। चानमल का बेटा व अन्य हमलावर चाकू निकालकर परसन मुखिया पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें   शर्मनाक : बेतिया में नाबालिग से बनाया संबंध, गर्भवती हुई तो दे दी गर्भपात की दवा, मौत

मौके पर ही दो लोगों की हो गई मौत

वहीं पतोहू ने पुलिस को बताया कि जबतक लोग कुछ समझ पाते तब तक हमलावरों ने वहीं जमीन पर मौजूद सात लोगों को अारोपियों ने चाकू से गोद कर जख्मी कर दिया। जिससे घटनास्थल पर परसन मुखिया व उनके भाई रामायण मुखिया की मौत हो गई।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.