Published on October 14, 2021 12:04 pm by MaiBihar Media

बुधवार की शाम चार बजे काेर्ट की ड्यूटी में प्रतिनियुक्त किए गए महिला सिपाही रागिनी व उसके पति मुन्ना कुमार संदिग्ध स्थिति में पुलिस लाइन में अपने क्वार्टर में आग से बुरी तरह झुलस गए। महिला सिपाही रागिनी की बॉडी 70 प्रतिशत तक जल गया है।

दोनों घायलों को पटना किया गया है रेफर

घटना दोनों दंपति को स्थानीय अस्पताल मां जानकी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां से दाेनाें की हालत को गंभीर बताते हुए चिकित्सकों ने राजधानी पटना रेफर कर दिया। वहीं इस घटना को लेकर काफी अफरातफरी का माहौल रहा

डीएसपी व थानाध्यक्ष ने लिया घटना का जायजा

इस घटना की सूचना मिलने पर नगर डीएसपी रामनरेश पासवान और अहियापुर थानेदार विजय कुमार सिंह ने पुलिस लाइन पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। वहीं, अस्पताल मां जानकी में पहुंचकर दाेनाें घायलाें की स्थिति का जयजा लिया। वहीं पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि रागिनी के मायके वालाें काे भी सूचना दे दी गई है।

यह भी पढ़ें   भागलपुर में दिनदहाड़े माचिस कारोबारी के स्टाफ से तीन लाख रुपए की लूट

पति ने कहा- गैस सिलिंडर से लगी आग

इस हादसे में झुलसे महिला सिपाही के पति मुन्ना ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को बताया है कि अाग गैस सिलेंडर से लगी। अाग लगने के बाद वह भी रागिनी काे बचाने में झुलस गया। बता दें कि महिला सिपाही का पति काेई काम नहीं करता है। वह पत्नी के साथ ही सरकारी क्वार्टर में ही रहता है।

लोगों ने कहा- दोनों में होती थी जमकर लड़ाई

घटना का जायजा ले रहे अधिकारियों को मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के कुछ परिजनों ने बताया कि आये दिन दोनों पति-पत्नी के बीच लड़ाई होते रहती थी। कई बार ऐसा हुआ है कि बता काफी आगे बढ़ गई है और हमलोगाें को बिचबचाव करनी पड़ती थी। घटना के दिन भी दाेनाें ने आपस में झगड़ा किया था।

यह भी पढ़ें   छपरा : शॉर्ट सर्किट से आभूषण दुकान में लगी आग, चार लाख की संपत्ति खाक

महिला सिपाही 2015 बैच की है सिपाही

महिला सिपाही दो साल से मुजफ्फरपुर पुलिस बल में तैनात है। 2015 बैच की सिपाही है। रागिनी का मायके बिहारशरीफ और ससुराल बाढ़ में है। दोनों का 12 साल की एक बेटी अाैर 10 साल का एक बेटा है। घटना का जयजा ले रहे डीएसपी ने जब दाेनाें बच्चाें से आग लगने के बारे में पूछा तो दाेनाें ने कहा कि हमलगों ने कुछ भी नहीं देखा है।

पहले भी दाे जवानाें ने खुद काे गाेली मार ली थी गोली

बता दें कि मुजफ्फरपुर पुलिस लाइन में 3 जुलाई 2019 को सिपाही अजय कुमार राम ने अपने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले को लेकर अब तक कोई नतिजा सामने नहीं आ सका है। वहीं, फरवरी 2020 में जवान पवन कुमार ने अपनी एके-47 से खुद काे गाेली मारकर अात्महत्या कर ली थी। मामले की छानबीन में पारिवारिक कलह की बात सामने आई थी। वहीं इस घटना को लेकर पुलिस के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें   तेजस्वी ने नीतीश के महत्वकांक्षी योजना की खोली पोल, केंद्र पर भी कसा तंज
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.