Published on October 11, 2021 9:29 pm by MaiBihar Media
समस्तीपुर में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में हो रहे मतगणना के दौरान बड़ी घटना घटी है। री काउंटिंग नहीं होने से नाराज जिले के हरपुर रेवाड़ी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी इंदू देवी के समर्थकों ने जमकर बवाल काटा। सोमवार दोपहर मतगणना केंद्र के पास समर्थकों ने रोसड़ा पथ जाम कर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब समझाने का कोशिश किया तो समर्थकों ने कर्मी पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव के दौरान चार पुलिस कर्मी जख्मी हो गए। सभी पुलिस कर्मियों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामले पर क्या बोले अधिकारी
एसपी ने कहा कि पुलिस कर्मियों पर हमला करने वालों का वीडियो मिला है। वीडियो से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। सभी दोषियों की गिरफ्तारी होगी। अभी चार लोगों को हिरासत मे लिया गया है।
जानिए क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक हरपुर रेवाड़ी पंचायत में मुखिया के तीन प्रत्याशी मैदान में थे। रविवार को मतगणना के दौरान मुखिया प्रत्याशी ममता देवी को 2499 व इंदू देवी को 2242 तथा अहिल्यादेवी को 128 मत मिला। जिसके बाद ममता देवी को 257 वोटों के अंदर से जीत की घोषणा की गई। जिसके बाद ही इंदू देवी के समर्थक री काउंटिंग की मांग करने लगे। जमकर बवाल काटा। साथ ही मतगणना केंद्र के पास सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि आरओ द्वारा री काउंटिंग की बात कही गई थी। लेकिन सुबह रिजल्ट जारी कर दिया गया। इसके बाद लोग सड़क पर आ गए।
ईवीएम मशीन से वोटिंग की नहीं होती है दोबारा काउंटिंग
स्थानीय एसडीओ ने कहा है कि इवीएम मशीन से वोटिंग होने पर दोबारा काउंटिंग का प्रावधान नहीं है। इस कारण हरपुर रेवाड़ी पंचायत के मुखिया पद के लिए दोबारा काउंटिंग नहीं की गई। जीत हार का अंदर भी काफी है। लोग बेवजह परेशानी उत्पन्न कर रहे हैं।