छपरा में उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। सारण(छपरा)में आरा के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष एवं पुलिस लिखी वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। साथ ही टीम ने पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष के पुत्र समेत दो धंधेबाजों भी गिरफ्तार किया है। बता दें कि बरामद शराब की किमत चार लाख की बताई जा रही है। जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत बनसोही गांव स्थित मार्ग में छापेमारी कर शराब को बरामद किया गया है।
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई- मिली जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई उत्पाद विभाग के टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की है। जहां से एक आरा के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष के बोर्ड और पुलिस लिखी गाड़ी से 40 कार्टन शराब बरामद की। मौके से पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष के पुत्र और उसके एक और साथी को गिरफ्तार किया गया है।
यूपी से पटना लाया जा रहा था शराब
गिरफ्तार धंधेबाजों में बिहार के आरा निवासी अभिजीत सिंह एवं रविनंदन शामिल है। उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जब्त कर दोनों धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, जब्त वाहन को छपरा लाया गया। इस मामले में उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि उक्त शराब को उत्तर प्रदेश से पटना ले जाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार दोनों व्यक्ति के द्वारा सूमो वाहन में 40 कार्टन अंग्रेजी शराब पटना ले जाया जा रहा था।
गाड़ी पर लगवाया था पुलिस का लिखा प्लेट
पुलिस को चकमा देने के लिए उनके द्वारा वाहन पर पुलिस का लिखा प्लेट भी लगवाया गया था। जबकि, वाहन पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष का बोर्ड भी लगा हुआ था। उन्होंने बताया कि पुलिस को चकमा देने के लिए उनके द्वारा पुलिस का पेट भी लगाया गया था। लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर वाहन रोककर जब तलाशी ली गई तो उक्त वाहन से 40 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जिसके बाद दोनों धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।