Published on October 3, 2021 10:56 am by MaiBihar Media

भोजपुर की जहरीली शराब कांड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) Enforcement Directorate (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। शराब माफिया संजय प्रताप सिंह, उनकी और सहयोगी की एक करोड़ 31 लाख की चल-अचल संपत्ति जब्त की है। मालूम हो कि संजय प्रताप सिंह भोजपुर के नवादा में वर्ष 2012 में हुई जहरीली शराबकांड का आरोपी है। तब उस वक्त इसमें 21 लोगों की मौत हुई थी। इसी मामले में ईडी ने यह कार्रवाई प्रीवेंशन ऑफ मनी लौंड्रिंग एक्ट(पीएमएलए) के तहत की है।

विशेष अदालत में चार्जशीट फाइल कर ईडी ने की यह कार्रवाई- जानकारी के मुताबिक ईडी Enforcement Directorate (ED) ने पिछले वर्ष अक्टूबर में संजय की चल-अचल संपत्ति के पूर्ण स्वामित्व और प्रिवेंशन ऑफ मनी लौंड्रिंग एक्ट के तहत सात साल की सजा दिलाने के लिए पीएमएल की विशेष अदालत में चार्जशीट फाइल की थी। जिसके बाद ईडी ने संजय सिंह की 15 अचल संपत्तियां जब्त की है जिसमें एक निर्माणाधीन भवन, एक ईंट भट्‌ठा और 13 प्लाट हैं। संजय प्रताप सिंह की अपंजीकृत फर्म मां कंस्ट्रक्शन के विभिन्न खातों में जमा 30, 754.94 रुपए जब्त किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें   बिहार की टीम अभ्यास सत्र में बहा रही खूब पसीना, आज रेलवे टीम के साथ मुकाबला

क्या था मामला

आपको बता दें कि मामला साल 2012 की है। जब भोजपुर के नवादा में जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें संजय प्रताप सिंह और उनके सहयोगियों पर अवैध तरीके से जहरीली शराब बनाने और बेचने का आरोप लगा था। ईडी Enforcement Directorate (ED) के सूत्रों के अनुसार अदालत ने जुलाई 2018 में संजय प्रताप सिंह सहित 14 लोगों को आईपीसी की विभिन्न धाराओं, एक्साइज एक्ट और एससीएसटी एक्ट में दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई थी। सभी दोषियों पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था।

यह भी पढ़ें   खेलते- खेलते प्यास लगी तो चार बच्चों ने कोल्डड्रिंक समझकर एसिड पिया, एक की मौत

अदालत ने ईडी को सौंपा था जांच का जिम्मा

साथ ही जांच के बाद आर्थिक अपराध इकाई ने यह मामला प्रवर्तन निदेशालय Enforcement Directorate (ED) को सौंप दिया था। ईडी ने संजय प्रताप सिंह और उनके सहयोगियों के खिलाफ मुकदमों के आधार पर प्रीवेंशन ऑफ मनी लौंड्रिंग के तहत जांच शुरू की थी। और अब यह कार्रवाई की है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.