आईआईटर खड़गपुर द्वारा इस बार जेईई एडवांस 2021 की परीक्षा रविवार को आयोजित की जा रही है। अगर आप भी एडवांस का एग्जाम देने जा रहे हैं तो इस खबर को अवश्य पढ़ें। क्योंकि परीक्षार्थियों को सेंटर पर करीब दो घंटे पूर्व पहंचना है। कोविड प्रोटोकॉल के जांच के बाद ही उन्हें एंट्री मिलेगी। एडवांस की परीक्षा बहुत सख्ती से ली जाएगी। यह निर्देश परीक्षार्थियों के लिए जारी किया गया है।

परीक्षा देने से पहले इन चीजों का रखें ख्याल- इसके साथ ही सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ, सेल्फ डिक्लेरेशन और आइडी प्रूफ के साथ जाना है। परीक्षार्थी अपने साथ एक पारदर्शी पानी की बोतल, पेन और पेंसिल ला सकेंगे। परीक्षार्थियों को किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का इस्तेमाल नहीं करना है। घड़ी, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन या अन्य। परीक्षार्थियों को किसी प्रकार का आभूषण नहीं पहनना है।

आपको बता दें  कि पूरे बिहार के 40 से ज्यादा सेंटरों पर आयोजित की जाएगी। सिर्फ पटना की बात करें तो राजधानी में कुल 20 सेंटरों पर परीक्षा होगी। एडवांस की परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। पेपर वन की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगी। वहीं पेपर टू की परीक्षा 2.30 से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें   67 वीं बीपीएससी पीटी आज, 5.18 लाख अभ्यर्थियों ने डाउनलोड किए एडमिट कार्ड

पटना के अलावा इन शहरों में आयोजित की गई है परीक्षा

वहीं, पटना के अलावा बिहार में आरा, औरंगाबाद, भागलपुर, बिहारशरीफ, छपरा, रोहतास, दरभंगा, गया, मुजफरपुर, पुर्णिया, समस्तिपुर में सेंटर बनाए गए हैं। पूरे बिहार से करीब 10 हजार विद्यार्थी जेईई एडवांस 2021 की परीक्षा में शामिल होंगे। इस परीक्षा के बाद परीक्षार्थी पांच अक्टूबर तक आंसर की प्राप्त कर सकेंगे। फाइनल आंसर 15 अक्टूबर तक जारी होगी। इसके बाद आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 से 16 अक्तूबर तक होगा। आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट 18 अकटूबर को आयोजित किया जाएगा। इसके परिणाम 22 अक्तूबर को जारी होंगे।

रिजल्ट के बाद शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया

यह भी पढ़ें   पंचायत चुनाव : दसवें चरण के लिए आज महाराजगंज और दरौंदा में थम जाएगा प्रचार-प्रसार

इस बार आईआईटर खड़गपुर को एडवांस की परीक्षा जिम्मा दिया गया है। एडवांस के परिणाम के बाद ही ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी यानी जोसा की ओर से काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद कुल 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 23 ट्रिपल आईटी सहित अन्य गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट की 36 हजार सीटों पर नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो रही है।  

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.