पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग आज बुधवार को कराई जा रही है। मतदाता छह पदों के उम्मीदवारों के किस्मत को कैद करेंगे। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ है। प्रशासन की माने तो सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। कहीं कोई गड़बड़ी ना की जा सके, इसके लिए डीएम-एसपी भी लगातार गश्त कर रहे हैं। मतदाताओं में गांव की सरकार चुनने के लिए काफी उत्साह दिख रहा है।
भयमुक्त चुनाव कराने की पूरी तैयारी -चुनाव को शांतिपूर्ण, भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर इंतजाम किए गए हैं। सभी मतदान केंद्र पर 6 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराया जा सके। बता दें कि पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 34 जिलों के 48 प्रखंडों के 9886 बूथों पर वोटिंग हो रही है।
पांच मिनट के अंदर बदला जाएगा खराब ईवीएम – डीएम ने बताया कि प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट्स को पांच अतिरिक्त ईवीएम दिया गया है। यदि किसी मतदान केंद्र पर ईवीएम में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी होती है तो पांच मिनट के अंदर क्लस्टर सेंटर से ईवीएम पहुंच जाएगा और ईवीएम को तुरंत रिप्लेस कर दिया जाएगा। साथ ही पांच मिनट के अंदर प्रशासन की गाड़ी उक्त मतदान केंद्र पर पहुंच जाएगी।