Published on September 27, 2021 8:13 pm by MaiBihar Media
त्रिस्तरीय आम चुनाव के पहले चरण का चुनाव परिणाम आ चुका है। वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 29 को होना है। जबकि तीसरे चरण के चुनाव का मतदान आठ अक्टूबर को होगा। इस तीसरे चरण में सिवान के हसनपुरा प्रखंड में भी चुनाव होना है। इस दौरान विभिन्न पंचायतों के विभिन्न वार्डो के 14 व पंच पद के 08 अभ्यर्थियों का आवेदन अस्वीकृत हुआ है। जबकि 05 वार्ड सदस्य व 61 पंच पद के अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वही विभिन्न पंचायतों के पांच वार्ड सदस्यों का जाति प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण उनका आवेदन निरस्त किया गया।
जानकारी के मुताबिक तय तिथि के अनुसार आज यानी सोमवार अर्थात 27 सितंबर को नाम वापसी के दौरान मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य सहित कुल 11 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया है। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मुखिया पद के लिए विभिन्न पंचायतों से कुल 06 अभ्यर्थियों ने गायघाट से अपना-अपना नाम वापस लिया है। वही सरपंच पद के पियाउर पंचायत से रीता देवी नाम वापस ली है। जबकि पंचायत समिति सदस्य से दो अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस ली है। वहीं, दो वार्ड सदस्य यथा गायघाट से नीलम देवी व मंद्रापाली से आनंद कुमार राम ने अपना नाम-नामांकन वापस लिया है।
बता दें कि 12 पंचायतों के विभिन्न पदों यथा मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व कचहरी के पंच पद के लिए कुल 364 पदों के लिए कुल 1148 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। जिसमें मुखिया पद से 116, सरपंच पद के लिए 76, पंचायत समिति सदस्य पद से 118, वार्ड सदस्य के लिए 576 व पंच पद के लिए 262 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में है।