Published on September 26, 2021 10:17 pm by MaiBihar Media
किसानों द्वारा कल यानी सोमवार को भारत बंद करने का आह्वान किया गया है। इसका समर्थन बिहार में महागठबंधन के नेताओं ने दिया है। आज भारत बंद को लेकर महागठबंधन के नेताओं ने शहर में जगह-जगह मशाल जुलूस निकाला। इसका आयोजन राजद और वामदलों द्वारा किया गया। जिसमें सभी महागठबंधन के नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और भारत बंद को सफलत बनाने के लिए लोगों से समर्थन करने की अपील की।
जानकारी के मुताबिक जहानाबाद में राजद नेता स्थानीय विधायक के नेतृत्व में आम्बेडकर चौक से निकला मशाल जुलूस निकालकर कार्यकर्ता स्थानीय अरवल मोड़ पर पहुंचे। वहां पहुंचकर जुलूस सभा में बदल गई। मौके पर विधायक ने सभा को संबोधित किया और विधायक ने कहा कि सरकार को किसान विरोधी तीनों कानून को हर हाल में वापस लेना होगा। इस दौरान उन्होंने सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में सोमवार को आयोजित भारत बंद को सफल बनाने का अपील की।
इधर केंद्रीय संयुक्त ट्रेड यूनियन जिला शाखा जहानाबाद के द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में आयोजित भारत बंद को लेकर पूरी ताकत झोंक दिया है। ट्रेड यूनियन देश में महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार तथा तीन कृषि काले कानून के खिलाफ आंदोलन को तेज करेगा। इस बाबत संघ के नेताओं ने बताया कि यह आंदोलन सिर्फ किसानों गरीब मजदूरों तथा आम आवाम पर भी कृषि काले कानून का बुरा असर पड़ेगा तमाम किसान मजदूर छात्र नौजवान सभी को एक साथ संघर्षों में मजबूती के साथ देना होगा। संघ नेताओं ने सभी आम अवाम मजदूर किसान तथा छात्र नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर भारत बंद को सफल बनाने में सहयोग करें।