बीएड कॉलेज में अगर आप एडमिशन लेना चाहते हैं तो 29 सितंबर तक फर्स्ट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थी अपने कागजात की जांच कराकर एडमिशन करा सकते हैं। 29 के बाद उनके एडमिशन संबंधी किसी दवा या अपत्ति पर कॉलेज प्रशासन कोई विचार नहीं करेगा।
अबतक 50 प्रतिशत सीट पर भी नहीं पाया है एडमिशन -जेपीविवि अंर्तगत अंधिकांश कॉलेजों में अबतक 50 प्रतिशत सीट पर भी एडमिशन नहीं हो पाया है। कॉलेज के प्राचार्यों की माने तो अभी चार दिन शेष है। एेसे में जैसे-जैसे अंतिम तिथि समीप आएगी एडमिशन का प्रतिशत भी बढ़ता जाएगा। मालूम हो कि बीएड कॉलेज में एडमिशन के लिए निर्धारित नोडल एजेंसी एलएन मिथिला विवि द्वारा सीईटी परीक्षा पास छात्रों के कॉलेज आवंटन की सूचना अधिकारिक वेबसाइट पर 18 सितंबर को जारी की गई थी।

सारण प्रमंडल 14 प्राईवेट बीएड कॉलेज संचालित
जेपीविवि अंर्तगत सारण प्रमंडल के तीनों जिले में कुल 14 प्राईवेट बीएड कॉलेज संचालित है। जंहा एडमिशन पाने के लिए छात्र सूची जारी होने के इंतजार में हैं। मालूम हो कि जेपीविवि अंर्तगत सारण प्रमंडल के छपरा, सीवान व गोपालगंज के तीनो जिले के कुल 14 कॉलेजों 1400 सीट निर्धारित है। जबकि सारण प्रमंडल के कुल 4 हजार 742 परीक्षार्थी इस बार उत्तीर्ण हुए हैं।

सीट कन्फर्म करने के लिए जमा करनी थी राशि-जेपीविवि अंर्तगत बीएड कॉलेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले सीइटी उतीर्ण अभ्यर्थियों का कॉलेज आवंटन 18 सितंबर को अधिकारिक बेबसाईट पर किया गया था। एलॉट सीट को कन्फर्म करने के साथ ही 19 से 25 सितंबर के बीच शुल्क का एक हिस्सा 3 हजार की राशि कॉलेज में जमा कर अपने कागजात की काउंसेलिंग कराना है । फर्स्ट लिस्ट में शामिल छात्रों का एडमिशन 29 सितंबर तक निर्धारित कॉलेज में करा लेना होगा। फर्स्ट लिस्ट के एडमिशन के बाद बचे सीट पर एडमिशन के लिए 1 अक्टूबर को कॉलेज में खाली सीटों की जानकारी वेबसाईट पर देने के साथ ही इनके रजिस्ट्रेशन व काउसिलिंग के बाद 4 अक्टूबर को कॉलेज आवंटित कर दिया जाएगा। आंशिक भुगतान 5 से 9 अक्टूबर तक किया जा सकेगा।जबकि कागजात का सत्यपान, एडमिशन संबंधित कॉलेजों में 16 से 23 अक्टूबर के बीच होगी। इसके बावजूद भी सीट रिक्त होने की स्थिति में 25 से 30 अकटूबर तक स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। बीएड कोर्स की क्लास 1 नवंबर से शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें   आज से करें फिजिकल टीचर बहाली के लिए आवेदन, जानिए कबतक है अंतिम तिथि

पीजी की प्रैक्टिकल व मौखिकी परीक्षा से वंचित छात्रों को मिला अंतिम मौका
पीजी थर्ड सेमेस्टर सत्र -2017-2019 में शामिल वैसे परीक्षार्थी जो प्रैक्टिकल व मौखिकी परीक्षा से वंचित रह गए थे उन्हें विवि प्रशासन ने एक और मौका दिया है। जिससे छात्रों ने राहत की सांस ली है। जेपीविवि के परीक्षा नियंत्रक ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना काल की समस्याओं को देखते हुए वंचित छात्रांं के लिए दुबारा परीक्षा आयोजित करने का फैंसला लिया गया है।

नोटिस बोर्ड लगाने का दिया गया निर्दश
हालांकि विवि प्रशासन ने प्रैक्टिकल एवं मौखिकी परीक्षा के दोबारा आयाेजन में लगने वाले सभी खर्चों का वहन परीक्षार्थियों को ही करना होगा। विवि प्रशासन ने इस संबंध मे सभी पीजी डिपार्टमेंट हेड का पत्र लिखकर परीक्षा का दोबारा आयोजन संबंधी सूचना विभाग के नोटिस बोर्ड पर लगाने को कहा है। विवि प्रशासन ने 30 सितंबर तक हर हाल में परीक्षा का आयोजन करा लेना चाहता है जिससे फाेर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का आयोजन किया जा सके।

यह भी पढ़ें   पंचायत चुनाव : सीवान में बोगस वोटिंग का आरोप लगा लोगों ने थाने में काटा बवाल
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.