Published on September 26, 2021 12:29 pm by MaiBihar Media
पंचायत चुनाव के पहले चरण का रिजल्ट के लिए मतगणना जारी है सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू हो चुकि है। पंचायत चुनाव में पहली बार हर चरण के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा की जा रही है। पहले चरण में छह पदों ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, ग्राम कचहरी पंच और सरपंच के लिए कुल 15078 मैदान में थे। इसमें 7191 पुरुष अभ्यर्थी और 7887 महिला अभ्यर्थी हैं। पहले चरण में 858 प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं। जबकि रिक्त पदों की संख्या 72 है।
आज और कल दो दिनों तक हो सकती है मतों की गिनती
आज विभिन्न पदों के उन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा जो चुनावी मैदान में थे। हालांकि मतों की गिनती के लिए दो दिन 26 एवं 27 सितंबर निर्धारित किए गए हैं। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि ईवीएम और बैलेट बॉक्स दोनों ही माध्यम से चुनाव होने के कारण ज्यादातर पदों के लिए चुनाव परिणाम रविवार को ही आ जाएंगे।
पंच- सपरंच के पद के लिए बैलेट बॉक्स से कराए गए हैं चुनाव
चार पदों ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य के पद के लिए ईवीएम से जबकि पंच और सपरंच के पद के लिए बैलेट बॉक्स से चुनाव कराए गए हैं। मतगणना के लिए सभी दस जिलों रोहतास, कैमूर, गया, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, मुंगेर, जमुई और बांका जिले में मतगणना शुरू हो चुकि है ।
प्रत्येक टेबल पर प्रतिनियुक्त किए गए है पदाधिकारी
मतगणना की प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए प्रत्येक काउंटिंग टेबल के लिए एक मतगणना दल बनाया गया है। ईवीएम से हुए मतदान की मतगणना के लिए मतगणना टेबुल पर एक काउंटिंग माइक्रो आब्जर्वर एक काउंटिंग आब्जर्वर तथा एक मतगणना सहायक होंगे। लेकिन जिस टेबुल पर बैलेट पेपर की गिनती होगी वहां मतगणना दल में इन कर्मियों के अलावा एक अतिरिक्त मतगणना सहायक की नियुक्ति की गई है।
मंत्री, सांसद या विधायक को मतगणना स्थल पर जाने की अनुमति नहीं
मतगणना के दौरान किसी भी मंत्री, सांसद या विधायक को मतगणना स्थल पर जाने की अनुमति नहीं होगी। मतगणना तब तक जारी रहेगी जब तक पूरी नहीं हो जाए।