बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक बार फिर से इंटर व मैट्रिक के परीक्षा के लिए भरे जा रहे फॉर्म की तारीख बढ़ा दी है। बोर्ड ने 2022 में होने वाली इंटर व मैट्रिक दोनों परीक्षाओं के परीक्षार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने का आखिरी मौका दिया है। अब बोर्ड ने मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को एक अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। बता दें कि अभी तक दोनों परीक्षाओं के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को 24 सितंबर तक निर्धारित रखा गया था।

बोर्ड के द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक इंटर परीक्षा 2022 में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थी inter22.biharboardonline.com पर परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। जिन विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन कार्ड में त्रुटि है, उनके रजिस्ट्रेशन कार्ड में ऑनलाइन सुधार के बाद ही एक अक्टूबर तक फॉर्म भरा जाएगा। परीक्षा फॉर्म भरने या शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर विद्यार्थी या उनके अभिभावक समिति को फोन कर सकते हैं। इसके लिए समिति ने हेल्पलाइन 0612-2230039 और 2235161 जारी किया है, जिसपर सम्पर्क कर सकते हैं।

यहां किया जा सकता संपर्क

यह भी पढ़ें   नाखूनों का बढ़ना किसका परिणाम है? सोच में पड़ गए मैट्रिक के परीक्षार्थी

साथ ही मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 के लिए भी ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि एक अक्टूबर तक विस्तारित की गई है। रजिस्ट्रेशन कार्ड में तय त्रुटियां ही विद्यालय प्रधान द्वारा ऑनलाइन मोड में सुधारा जा सकेगा और उसके बाद एक अक्टूबर तक फॉर्म भरने और शुल्क जमा करने की अनुमति होगी। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के लिए फॉर्म भरने में असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074, 2232257 और 2232239 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.