67 वीं बीपीएससी के लिए आयोग ने रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दिए हैं। इसबार यह भर्ती 555 पदों के लिए निकाली गई है। प्रांरभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 30 सितंबर से 5 नवंबर तक कर सकते   आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि भी पहले ही 12 दिसंबर 2021 तय कर ली है।

जारी अधिसूचना के मुताबिक सबसे अधिक ग्रामीण विकास पदाधिकारी के 133 पद होंगे। नगर कार्यपालक पदाधिकारी के 110 पद और बिहार प्रशासनिक सेवा के 88 पद शामिल हैं। एक नजर में जानिए किन-किन विभाग में कितने रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

रिक्त पदों की जानकारी- बिहार प्रशासनिक सेवा 88, ग्रामीण विकास पदाधिकारी 133, नगर कार्यपालक पदाधिकारी 110, योजना विभाग में सहायक निदेशक योजना 52, एससी-एसटी विभाग में कल्याण प्राधिकारी 52, राजस्व पदाधिकारी 36, सहायक कर आयुक्त 21, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी 18, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा 12, बिहार शिक्षा सेवा 12, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी 5, आपूर्ति निरीक्षक 4, सीडीपीओ 4, निर्वाचन पदाधिकारी 4, नियोजन पदाधिकारी 2, श्रम अधीक्षक 2

यह भी पढ़ें   सीवान : दिल्ली से शादी में शामिल होने आया युवक कोरोना संक्रमित मिला, मचा हड़कंप

शुल्क की जानकारी

सामान्य कोटि के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए हैं। एससी- एसटी, सभी कोटि की महिला और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपए आवेदन शुल्क हैं। ऑनलाइन आवेदन में नाम या किसी तरह की गलती की सुधार 15 नवंबर तक की जा सकेगी।

बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि 65 वीं बीपीएससी मुख्य परीक्षा का फाइनल रिजल्ट इस माह के अंत या फिर अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में आने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन 4 से 4.5 लाख तक होते हैं। आयोग के वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in आवेदन करने की जानकारी ली जा सकती है।

यह भी पढ़ें   BPSC : एसआईटी ने प्रश्नपत्र लीक मामले में एक और साल्वर को किया गिरफ्तार
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.