हरसिद्धि बाजार में प्रखंड कार्यालय के समीप आरटीआई कार्यकर्ता पर दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें चार गोलियां लगीं। गोली लगने के बाद आरटीआई कार्यकर्ता सड़क पर ही गिर गए। आरटीआई कार्यकर्ता की पहचान विपिन अग्रवाल के रूप में की गई है।
घटना को अंजाम देकर आराम से भागे अपराधी-वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आराम से अपराधी सुगौली के छपवा की तरफ भाग निकले। घटना शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे की बताई जाती है। जानकारी के अनुसार विपिन प्रखंड कार्यालय से लौट रहे थे। तभी बाइक पर सवार 4 अपराधियों ने इस बारदात को वारदात को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें   लखीसराय: चेहरे पर अपराधियों ने छिड़का मिर्च पाउडर और कातिब से 10 लाख रुपए लेकर भागे


ग्रामीणों ने की मदद, पहुंचाया अस्पताल
वारदात के बाद आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से घटनास्थल से थोड़ी दूर पर स्थित पीएचसी लाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया। सदर अस्पताल लाने पर पहुंचने पर चिकित्सकों ने आरटीआई कार्यकर्ता को मृत घोषित कर दिया।

पहले ही हत्या की आशंका पर 100 लोगों के खिलाफ दिया था सनहा
आरटीआई कार्यकर्ता ने पूर्व में करीब सौ स्थानीय लोगों को आरोपित करते हुए एसडीओ कोर्ट, अरेराज में सनहा दर्ज कराया था। सनहा में कहा था कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ छेड़ी गई जंग में उन्हें संगीन व झूठे मुकदमे में फंसाया जा सकता है या उनकी हत्या की जा सकती है।

यह भी पढ़ें   सीवान : महाराजगंज में कपड़ा व्यवसायी को अपराधियों में मारी तीन गोली, मौत


ग्रामीणों ने की मदद, पहुंचाया अस्पताल
वारदात के बाद आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया। सदर अस्पताल लाने पर पहुंचने पर चिकित्सकों ने आरटीआई कार्यकर्ता को मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावराें ने हेलमेट व मास्क पहन रखे थे।


2009 से आरटीआई कार्यकर्ता के तौर पर कर रहे थे काम
विपिन वर्ष 2009 से आरटीआई कार्यकर्ता के तौर पर कार्य कर रहे थे। हरसिद्धि बाजार में गैरमजरुआ जमीन के अतिक्रमण को लेकर उच्च न्यायालय पटना में सीडब्ल्यूजेसी 2834/13 के तहत मुकदमा किया था। इसके मुताबिक बाजार स्थित खाता संख्या 01 व खेसरा संख्या 245, 411 में पड़ने वाले गुदरी बाजार, यादवपुर रोड व पकडिया रोड के समीप करोड़ों की कीमत वाली करीब आठ एकड़ जमीन पर अवैध तौर से कब्जा कर मकान का निर्माण कराए जाने का मामला उजागर किया था। इसमे कार्रवाई चल रही है।

यह भी पढ़ें   पोषक तत्व से भरपूर चारे के लिए ज्वार, मक्का, लोबिया, गिन्नी घास, बरसीम लगाएं किसान
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.