Published on September 20, 2021 10:21 pm by MaiBihar Media

सीवान से देर शाम लूट की बड़ी खबर सामने आई है। जहां शहर के अर्चना ज्वेलर्स स्वर्ण कारोबारी और होटल सफायर इन के मालिक को गोली मार कर अपराधियों ने पांच करोड़ के गहने लूट लिये। अचानक फायरिंग के बाद से पूरे आभूषण व्यवसाई में दहशत का माहौल है। वहीं, लोगों में भय का माहौल कायम है। घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र कुमार पांडेय, टाउन थाना प्रभारी जय प्रकाश पंडित के अतिरिक्त अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर पहुची और स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर अपराधियों के पहचान की कोशिश में लगी हुई है। फिलहाल कारोबारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने पीएमसीएच में रेफर कर दिया है।  

अपराधियों ने कैसे दी घटना की अंजाम

यह भी पढ़ें   सीवान : मोबाइल दुकान में लगी आग से 15 लाख रुपए की संपत्ति खाक

मिली जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार शाम करीब सात बजे घटी। जब बाजार में भीड़ और जब नगर थाना क्षेत्र के तेलहटा बाजार स्थित अर्चना ज्वेलर्स को बंद करने करने का तैयारी चल रही थी। तभी में दो की संख्या में बदमाश दुकान में खरीददार बन कर घुसे और शादी के लिए गहने खरीदने की बात कहकर गहने देखने लगे। धीरे-धीरे ढेर सारे गहने निकलवा लिए। जब दुकानदार ने टोका तो बदमाशों ने कहा कि सभी गहने खरीदने हैं, पैसे लेकर आए हैं हमलोग। इसके बाद बदमाशों ने फोन कर अपने अन्य बदमाशों को किया और उन्हें भी बुलाया तो तीन अलग-अलग बाइक पर सवार होकर छह की संख्या में अपराधी हथियार से लैस होकर दुकान में पहुंचे थे। विरोध करने पर दुकानदार सोनार टोली निवासी 48 वर्षीय सुभाष प्रसाद को गोली मार दी। इस दौरान दुकान में मौजूद अन्य कर्मचारियों ने बदमाशों से उलझने की कोशिश की इसके बाद बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसी फायरिंग में बदमाशों ने सुभाष को गोली मार डाली।

आभूषण कारोबारी को डॉक्टरों ने किया पीएमसीएच रेफर

यह भी पढ़ें   दामाद ने सास-ससुर और पत्नी का गला रेता, तीनों की मौत, पूरे वारदात को आठ वर्षिय मासूम ने पुलिस को बताया

बताया जा रहा है कि सुभाष को जांघ में गोली मार लगी है। जिसके बाद आनन-फानन की स्थिति उत्पन्न हो गई। फिलहाल उन्हें गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों व शुभचिंतकों को जैसे सूचना मिली तो इसके बाद से उन्हें देखने के लिए अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। उधर प्राथमिक इलाज के बाद से चिकित्सकों ने घायल सुभाष प्रसाद को पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया है।

आभूषण लूट की जानकारी बेटे रूपेश ने दी

मामले में आभूषण व्यापारी सुभाष के बेटे रूपेश ने बताया कि करीब पांच करोड़ से अधिक के गहने लूटे गए हैं। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस टीम में शामिल टाउन इंस्पेक्टर जयप्रकाश पड़ित ने एक करोड़ के गहने व नगद की लूट की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अभी बयान नहीं मिला है। शहर की नाकेबंदी कर तलाशी की जा रही है। दुकान के कर्मचारियों ने बताया कि सुभाष प्रसाद दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे। वहीं, एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

यह भी पढ़ें   पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा की शादी में पहुंचे तेजस्वी, देखिए तस्वीरें
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.