Published on September 18, 2021 9:10 pm by MaiBihar Media
पंचायत चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है शराब माफिया एक्टिव हो रहे हैं। पुलिस ने सुबह में टेंपो से शराब बरामद किया तो देर रात में लक्जरी कार से भी शराब का बड़ा जखीरा बरामद हुआ। झारखंड के चौपारण से तस्करी कर लाई गई भारी मात्रा में शराब को हिसुआ पुलिस (Nawada) ने खुदरा धंधेबाजों को डिलीवरी करने से पहले ही दबोच लिया। हिसुआ पुलिस ने थानाक्षेत्र के गया रोड के तिलैया पुल के समीप से एक लग्जरी इनोवा वाहन से लाये जा रहे विभिन्न ब्रांड के 180 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को उसके स्कूटी वाहन के साथ धरदबोचा तथा वाहनों व शराब के साथ कारोबारी को थाना लाया गया। थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया कि गुप्त सूचना पर शराब कि खेप पकड़ी गई है। पकड़े गये इनोवा कार से बोटम हव व ओल्ड हैबिट नामक ब्रांड के 98 बोतल 750 एमएल , 192 बोतल 180 एमएल, 192 बोतल 350 एमएल विदेशी शराब के साथ नगर पांचू पर निवासी शराब तस्कर राजू कुमार को भी रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है राजू काफी दिनों से इस धंधे में लगा था। पुलिस काफी दिनों से उसके पीछे पड़ी थी।
व्हाट्सएप चैट्स से खुलासा
इधर पुलिस ने पकडे गये शराब तस्कर राजू कुमार से उसके मोबाइल से हुए लोगों से बात तथा वाट्सएप से हुए मैसेज चैट को खंगाला है व इस धंधे से जुडे धंधेबाजों का पता लगा रही है। पुलिस राजू कुमार के अलावा उसके पिता राजेश साव, हिसुआ पांचू निवासी रोहित बाबा, जयशंकर कुमार, सोनु कुमार, विकास कुमार सहित छह लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने गिरफ्तार धंधेबाज राजू कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।