Published on September 16, 2021 2:32 pm by MaiBihar Media
भगवानपुर हाट में एक ही परिवार के पांच लोग करंट से झुलस गए। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना महमदपुर पंचायत के चकमुंदा में बुधवार सुबह करीब 11:00 बजे घटी। इस घटना के बाद से पूरे गांव में कोहराम मच गया है। फिलहाल घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहीं, मृतकों की पहचान 40 वर्षीय करीमन राय और पुत्र 16 वर्षीय नीतीश कुमार के रुप में हुई है।
घटना की सूचना मिलने पर प्रशिक्षु एसआई रवि कुमार, एएसआई शशिभूषण कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान (Siwan) सदर अस्पताल भेजा दिया है। घटना की खबर मिलते ही अस्पताल में चाहने वालों की भीड़ उमड़ गयी। उमड़ी भीड़ में विद्युत कंपनी के खिलाफ नाराजगी देखी गयी। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा राशि उपलब्ध कराने की मांग की है।
मिली जानकारी के मुताबिक पड़ोसियों ने बताया कि तेज हवा व बारिश के कारण पोल से मीटर में लगने वाला सर्विस वायर टूटकर गिर गया था। टूटे तार के संपर्क में 10 वर्षीय रजनी कुमारी आ गयी थी। उसके चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के सभी लोग आ पहुंचे। जमीन से उठाने के प्रयास के दौरान पिता करीमन राय और उनका पुत्र नितेश कुमार टूटा सर्विस वायर के संपर्क में आ गए और दोनों की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी।
पति और बेटे को जमीन पर गिरा देखकर उन्हें देखने पहुंची पत्नी मालती देवी व भतीजी मीरा कुमारी भी झुलसकर जख्मी हो गयी। पिता-पुत्र की हुई दर्दनाक मौत के बाद गांव में हाहाकार मच गया है। मौके पर मुखिया मनोज साहनी, पूर्व उपप्रमुख उपेंद्र सिंह, बीरेंद्र सिंह, मनोज यादव, पूर्व मुखिया भुनेश्वर राय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। बता दें कि करीमन राय भगवानपुर बाजार में सब्जी बेचने का कार्य कर परिवार का भरण-पोषण करते थे।
वहीं, मामले में बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता ने कहा है कि इस घटना में बिजली कंपनी का कोई दोष नहीं है। सर्विस वायर टूटने से घटना घटी है। इसीलिए, इस मामले में मृतक के परिजनों को मुआवजा के रूप में राशि उपलब्ध नहीं करायी जाएगी। दुखद घटना और बिजली कंपनी के अधिकारी के बयान से गांव के लोगों में आक्रोश है।