Published on September 15, 2021 10:37 pm by MaiBihar Media
बिहार (Bihar) में वायरल बुखार और डेंगू के कहर के राज्य के बच्चे प्रभावित हैं। इस कड़ी में दरभंगा (Darbhanga) स्थित डीएमसीएच में पिछले 24 घंटे के अंदर दो बच्चों की मौत हो गई एवं भर्ती 25 बच्चों को डिस्चार्ज किया गया। ओपीडी व इमरजेंसी में 192 बच्चे इलाज के लिए पहुंचे हुए थे। बच्चों के मौत पर शिशु विभाग के वरीय चिकित्सक डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि दोनों ही बच्चे निमोनिया से पीड़ित से थे।गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती हुए थे।
मिली जानकारी के मुताबिक इलाके में वायरल बुखार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को ओपीडी में 155 बच्चे इलाज के लिए पहुंचे। जिसमें से अधिकतर बच्चे सर्दी, खांसी, बुखार के साथ ही अन्य बीमारी से पीड़ित थे। शिशु विभाग के इमरजेंसी में 37 गंभीर बच्चे इलाज के लिए पहुंचे, जिसमें से 8 गंभीर बच्चों को भर्ती किया गया। वहीं, शिशु विभाग में 119 बच्चे भर्ती हैं, जो सर्दी, खांसी, बुखार के साथ ही अन्य बिमारियों से पीड़ित हैं।
वहीं, सिविल सर्जन ने बताया कि अभी तक दो प्रखंड बेनीपुर व अलीनगर में वायरल बुखार से पीड़ित नौ बच्चों की जानकारी मिली है। जिसमें बेनीपुर के 7 और अलीनगर के 2 बच्चे हैं। सभी की कोरोना जांच निगेटिव आई है। अन्य प्रखंडों से वायरल बुखार से पीड़ित बच्चो की सूची मांगी गई है।
फिलहाल, मृतक बच्चों में मधुबनी जिले के संजय कुमार के 4 वर्षीय पुत्र रितिक कुमार एवं दरभंगा जिले के घनश्यामपुर के 2 साल के दिलखुश हैं। दोनों ही बच्चों को अस्पताल में 13 सितंबर को भर्ती कराया था।