पटना (Patna), आरा (Arrah) और वाराणसी (Varanasi) से रोजाना यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इस रूट पर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला रेलवे ने लिया है। खबर है कि रेलवे प्रशासन ने 16 सितंबर से पटना से वाराणसी भाया आरा के बीच पटना वाराणसी मेमू ट्रेन चलाएगी। इसे लेकर रेल प्रबंधन के द्वारा सभी स्टेशन और हाल्ट के प्रबंधन को सूचना दे दी गई है। मालूम हो कि हाल के दिनों में कई संगठनों के द्वारा इस ट्रेन को परिचालन के लिए रेलवे प्रबंधन से मांग की गई थी।

जाने वाली ट्रेन का समय और संख्या

रेल प्रशासन (Railway) द्वारा जारी आदेश के अनुसार 16 सितंबर से दोनों तरफ से ट्रेन का आवागमन शुरू हो जाएगा। अप में ट्रेन संख्या 03298 पटना – वाराणसी मेमू पैसेंजर स्पेशल सुबह 5:45 बजे पटना जंक्शन से खुलेगी। आरा जंक्शन पर ट्रेन सुबह 7:00 बजे पहुंचेगी और 2 मिनट रुकने के बाद 7:02 बजे खुल जाएगी। वाराणसी जंक्शन पर दोपहर 13:10 बजे पहुंचेगी।

आने वाली ट्रेन का समय और संख्या

ठीक इसी प्रकार डाउन में 03289 पटना-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन दोपहर 15:00 बजे वाराणसी जंक्शन से पटना के लिए खुलेगी। आरा जंक्शन पर रात 21:00 बजे पहुंचेगी। दो मिनट रुकने के बाद पटना की तरफ के लिए खुलते हुए सभी हॉल्ट स्टेशन पर रुकते हुए पटना जंक्शन पर रात्रि 12:05 बजे पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें   तेजस्वी यादव ने की बेरोजगार हटाओ यात्रा की घोषणा, नीतीश सरकार पर जमकर बरसे

आपको बता दें, लोगों की मांग और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे प्रबंधन ने कोरोना काल में बंद हुई इस ट्रेन को चालू करने का फैसला लिया है। कोरोना में बंद होने के बाद रेल प्रशासन ने इस रूट पर इन ट्रेनों को पहली बार चलाने का फैसला किया है। रेल प्रशासन ने यात्रियों के लिए इस सुविधा को मुहैया कराने के साथ यह निर्देश दिया है कि यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को कोविड के एसओपी का पालन करना शत-प्रतिशत अनिवार्य है। इस रूट पर चलने वाली इस ट्रेन का किराया भी लोकल ट्रेन का ही लगेगा।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.