Published on September 15, 2021 11:14 am by MaiBihar Media

पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) के तीसरे चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों में चुनाव होगा। इसके लिए अधिसूचना बुधवार को जारी होगी। जिसके बाद गुरुवार से नामांकन (Nomination) की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगा, जो 22 सितंबर तक चलेगा। इसके साथ ही स्क्रूटिनी की अंतिम तिथि 25 सितंबर और नाम वापसी की अंतिम तिथि 27 सितंबर निर्धारित की गई है।

नामंकन से लेकर मतगणना तक की तिथि

नामांकन-16 सितंबर से 22 सितंबर
स्क्रूटिनी-25 सितंबर
नाम वापसी-27 सितंबर
चुनाव चिह्न का आवंटन-27 सितंबर
मतदान-8 अक्टूबर
मतगणना-10 अक्टूबर एवं 11 अक्टूबर

आयोग के मुताबिक 27 सितंबर को ही प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिया जाएगा। खास बात यह है कि तीसरे चरण में राजधानी पटना जिला के नौबतपुर और बिक्रम प्रखंड में भी चुनाव होगा। आइये जानते है किन जिलों में होगा चुनाव…..

जिला-पटना
प्रखंड-नौबतपुर, बिक्रम

यह भी पढ़ें   पंचायत चुनाव : मनचाहा चुनाव चिह्न के लिए दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, एक जख्मी

जिला-बक्सर
प्रखंड-डुमरांव

जिला-रोहतास
प्रखंड-काराकाट

जिला-नालंदा
प्रखंड-सिलाव, नगरनौसा

जिला-कैमूर
प्रखंड-चैनपुर

जिला-भोजपुर
प्रखंड-जगदीशपुर

जिला-गया
प्रखंड-मोहड़ा, अतरी, नीमचकबथानी

जिला-नवादा
प्रखंड-रजौली

जिला-औरंगाबाद
प्रखंड-बारूण

जिला-जहानाबाद
प्रखंड-रतनीफरीदपुर

जिला-अरवल
प्रखंड-कुर्था

जिला-सारण
प्रखंड-गड़खा

जिला-सीवान
प्रखंड-हुसैनगंज, हसनपुरा

जिला-गोपालगंज
प्रखंड-भोरे

जिला-वैशाली
प्रखंड-जंदाहा

जिला-मुजफ्फरपुर
प्रखंड-सकरा, मुरौल

जिला-पूर्वी चंपारण(मोतिहारी)
प्रखंड-तुरकौलिया, घोड़ासहन

जिला-पश्चिम चंपारण(बेतिया)
प्रखंड-नरकटियागंज

जिला-सीतामढ़ी
प्रखंड-बोखड़ा, बथनाहा

जिला-दरभंगा
प्रखंड-बहेड़ी

जिला-मधुबनी
प्रखंड-फुलपरास, खुटौना

जिला-समस्तीपुर
प्रखंड-उजियारपुर, दलसिंहसराय

जिला-सुपौल
प्रखंड-छातापुर

जिला-सहरसा
प्रखंड-पतरघट

जिला-मधेपुरा
प्रखंड-गम्हरिया, घैलाढ़

जिला-पूर्णिया
प्रखंड-बी.कोठी, भवानीपुर

जिला-कटिहार
प्रखंड-कोढ़ा

जिला-अररिया
प्रखंड-रानीगंज

जिला-लखीसराय
प्रखंड-हलसी

जिला-बेगूसराय
प्रखंड-वीरपुर, डंडारी

जिला-खगड़िया
प्रखंड-गोगरी जिला प्रदेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-15
परबत्ता जिला प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-16

जिला-मुंगेर
प्रखंड-संग्रामपुर

जिला-जमुई
प्रखंड-जमुई, गिद्धौर

जिला-भागलपुर
प्रखंड-सन्हौला

जिला-बांका
प्रखंड-रजौन

आपको बता दें कि नामांकन के समय अभ्यर्थी के साथ एक प्रस्ताव जा सकेगा। नामांकन के दौरान अधिकतम 1 वाहन की ही अनुमति होगी। चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी ऑन लाइन (Online) और ऑफ लाइन (Offline) दोनों ही मोड में नामांकन कर सकते हैं। हालांकि प्रक्रिया के तहत उन्हें एक बार निर्वाची पदाधिकारी के पास जाना होगा। अब तीसरे चरण के चुनाव की प्रक्रिया की शुरूआत होगी। जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के पदों के लिए ईवीएम से वोटिंग होगी। वहीं ग्राम कचहरी पंच और सरपंच के पदों के लिए बैलेट बॉक्स से चुनाव होगा। वहीं, पहले चरण के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है और चुनाव प्रचार शुरू है। दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें   मुजफ्फरपुर : पुलिस लाइन क्वार्टर में महिला सिपाही व उसके पति आग में झुलसे, हालत गंभरी
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.