Published on September 12, 2021 10:54 pm by MaiBihar Media
पूर्वी चंपारण (East Champaran) में चौर के पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है। घटना केसरिया अंचल के मनोहर छपरा गांव की है। फिलहाल मृतकों की पहचान कर ली गई है। दोनों मृतकों को रविवार की अहले सुबह ग्रामीणों के सहयोग से पानी से बाहर निकाल लिया गया। वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान कर ली गई है। मृतकों में ओम प्रकाश यादव की पुत्री अंशु कुमारी और पुत्र मुन्ना कुमार शामिल है। ग्रामीणों की मानें तो दोनों बच्चे शनिवार शाम तीन बजे से ही लापता थे। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन दोनों बच्चे नहीं मिले। इस बीच रविवार की अहले सुबह ग्रामीणों ने चौर के पानी में दोनों का उपलाता हुआ शव देखा।
जिसके बाद पूरे गांव में हाहाकार मच गया। स्थानीय मुखिया बच्चू लाल यादव ने बताया कि ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को रातभर खोजबीन की। रात में ही स्थानीय पुलिस को भी बच्चों के गायब होने की सूचना दे दी थी। हालांकि आज चौर से बच्चों का शव बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बच्चों के पिता बंगलुरु में काम करते हैं।
आपको बता दें कि थाना ध्यक्ष रोहित ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। आवेदन मिलते ही प्रथामिकी दर्ज कर ली जाएगी। वहीं, सीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि सरकारी प्रावधान के मुताबिक मृतकों के मुआवजा को सहायता राशि दी जाएगी।