Published on September 8, 2021 1:11 pm by MaiBihar Media
67 वीं बीपीएससी (BPSC) प्रांरभिक प्रतियोगिता परीक्षा में 503 पदों के लिए वैकेंसी आने वाली है। जानकारी के मुताबिक़ इसका नोटिफिकेशन 15 सितंबर तक आएगा। बताया जा रहा है, बीपीएससी ने इसकी तैयारी कर ली है। सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से 503 पदों की रिक्ति बीपीएससी को मिली है। आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि भी पहले ही 12 दिसंबर 2021 तय कर ली है। सबसे अधिक ग्रामीण विकास पदाधिकारी के 133 पद होंगे।
नगर कार्यपालक पदाधिकारी के 110 पद और बिहार प्रशासनिक सेवा के 88 पद शामिल हैं। 31 अगस्त तक 11 विभिन्न विभागों की 358 रिक्ति मिली थी। 6 अगस्त तक तीन और विभागों से 145 पद मिले। अब रिक्ति 503 हो गई है। बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार (Amarendra Kumar) ने बताया कि अगले सप्ताह रिक्ति आ जाएगी।
वहीं, खबर यह भी है कि 65 वीं बीपीएससी मुख्य परीक्षा का फाइनल रिजल्ट (Result) इस माह के अंत तक आ जाएगा। या फिर अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में। 65 वीं बीपीएससी में 1142 सफल हुए थे, साक्षात्कार (Interview) में 1114 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 65 वीं में 14 विभागों के 423 पदों के लिए मुख्य परीक्षा में 6517 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 66 वीं बीपीएससी मुख्य परीक्षा 29 से 31 जुलाई तक हुई थी। नवंबर तक रिजल्ट आने की संभावना है। 691 पदों के लिए मुख्य परीक्षा में 8997 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन 4 से 4.5 लाख तक होते हैं।