Published on September 7, 2021 11:29 am by MaiBihar Media
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना सोमवार को जारी हो गई है। मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।16 सितंबर को स्क्रूटिनी की अंतिम तिथि है। नाम वापसी की अंतिम तिथि 18 सितंबर निर्धारित है और इसी दिन चुनाव चिह्न का आवंटन भी किया जाएगा।
दूसरे चरण की वोटिंग 29 सितंबर को होगी। मतगणना 1 एवं 2 अक्टूबर को होगी। बता दें कि दूसरे चरण में पटना सहित 34 जिलों के 48 प्रखंडों में चुनाव होगा। पटना जिला में पालीगंज प्रखंड में चुनाव होगा। दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया 13 सितंबर तक जारी रहेगी। पंचायत चुनाव में पहली बार ईवीएम और बैलेट बॉक्स दोनों से चुनाव हो रहा है। छह पदों में से चार पद ग्राम पंचायत मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के पद पर ईवीएम से चुनाव होगा। इसके अलावा सरपंच और पंच के पदों के लिए बैलेट बॉक्स से चुनाव कराए जाएंगे।
2 से 8 सितंबर तक चलने वाली पंचायत चुनाव के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया भी अभी जारी है। वहीं, दूसरे चरण में बाढ़ प्रभावित जिलों को भी शामिल किया गया है। इस बार चुनाव में ऑन लाइन और ऑफ लाइन दोनों तरह से नामांकन की सुविधा दी गई है। कोरोना को ध्यान में रखकर कोविड प्रोटोकॉल का भी सख्ती से पालन किया जा रहा है। इसके तहत नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को सिर्फ एक वाहन और एक प्रस्तावक के साथ निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में नामांकन के लिए जाने की अनुमति दी गई है।