Published on September 6, 2021 1:19 pm by MaiBihar Media
दिल्ली (Delhi) व अन्य महानगरों से दीपावली (Diwali) व छठ (Chhat Puja) पूजा में घर आना मुश्किल हो गया है। एक माह समय होने के बाद भी अभी से ही अधिकांश स्पेशल ट्रेनों में सीटें फूल चल रही है। आलम यह है कि जनरल बोगी में भी लंबी वेटिंग लिस्ट हो गई है। सबसे कम भाड़ा वाले जेनरल सीटिंग और सबसे अधिक भाड़ा वाले एसी फर्स्ट में भी वेटिंग चल रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो अगर दीपावली के दिन यात्रा करेंगे तो रिजर्वेशन सीट मिल सकती है।
गौरतलब हो कि 4 नवंबर को दीपावली जबकि 10 नवंबर को लोक आस्था का सबसे बड़ा पर्व छठ है। लेकिन महानगरों में रहने वालो को दीपावली व छठ के मौके पर ट्रेन से घर लौटना बड़ा मुश्किल दिख रहा है। क्योंकि महानगरों से लौटने वाली अधिकतर स्पेशल ट्रेनों में दीपावली व छठ के आसपास की अभी से ही न सिर्फ लंबी वेटिंग लिस्ट चल रही है। बल्कि कई ट्रेनों में तो अब नो रुम के कारण छठ के पूर्व वेटिंग टिकट भी बंद कर दिया गया है।
गरीब रथ (Garib Rath) स्पेशल एक्सप्रेस में दिल्ली से 6 और 7 नवंबर को नो रूम यानी वेटिंग में भी टिकट नहीं है। 31 अक्टूबर और तीन नवंबर को भी सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इस ट्रेन में नई दिल्ली से कन्फर्म टिकट अभी ही नहीं मिल रही। यह किसी एक ट्रेन या एक महानगर से आने वाली ट्रेनों की बात नहीं है। दीपावली और छठ के मौके पर अधिकांश महानगर से आने वाली अधिकांश ट्रेनों में कमोवेश सीटों का यही हाल है। ऐसे में अगर रेलवे द्वारा अन्य वर्षो की भांति पूजा स्पेशल (Puja Special) चलाया जाता है तो लोगों का छठ महापर्व के अवसर पर घर लौटना आसान हो सकेगा। हालांकि कोरोना के संभावित लहर को देखते हुए पहले कुछ कहना ठीक नहीं होगा। अधिकारी भी इस बाबत कुछ कहने से बचते दिख रहे हैं।
वहीं, नई दिल्ली से आने वाली 02554 वैशाली स्पेशल एक्सप्रेस की ही बात करें तो 1 नवंबर को सामान्य दर्जे की सीटिंग में 65 जबकि स्लीपर कोच में 201 वेटिंग है। थ्री एसी कोच में 67, टू एसी में 19 वेटिंग एवं एसी फर्स्ट में वेटिंग 5 है। इसी ट्रेन में 2 नवंबर को सामान्य दर्जे के सीटिंग में एक सौ, स्लीपर में 274, थ्री एसी में 90, टू एसी में 51 और फर्स्ट एसी में 7 वेटिंग है। 3 नबम्बर को सामान्य सीटिंग में नो रूम के कारण वेटिंग टिकट भी मिलना बंद है।
जबकि स्लीपर में 378, थ्री एसी में 94, टू एसी में 49 और फर्स्ट एसी में वेटिंग 5 है। 4 नवंबर को सामान्य सीटिंग में 85, स्लीपर में 239, थ्री एसी में 67, टू एसी में सात और फर्स्ट एसी में वेटिंग 1 है। 6 नबम्बर को वैशाली स्पेशल में नो रूम के कारण सामान्य सीटिंग एवं स्लीपर क्लास में बुकिंग बंद है। जबकि इस दिन एसी 3 में 118, एसी टू में 82 एवं एसी फर्स्ट में वेटिंग 25 है। कमोबेश यही हाल सात आठ और नौ नवंबर को भी बना है। हालांकि, कमोबेश राजधानी स्पेशल में भी सीटों की अनुपलब्धता ही बनी हुई है। लेकिन दिल्ली से बरौनी आने वाली 02424 राजधानी एक्सप्रेस में 4 नवंबर को एसी थ्री टियर में 145, एसी टू टियर में 69 जबकि एसी फर्स्ट में 3 सीटें फिलहाल उपलब्ध है। इसके अलावा 2 नवंबर, 3 नवंबर, 5 नवंबर,6 नवंबर,7 नवंबर, 8 नवंबर को अधिकांश कोचों में वेटिंग चल रही है।